UPSC इंटरव्यू का सबसे आसान सवाल, जवाब देने में IAS तनु जैन भी खा गईं थी मात

UPSC IAS Interview Quiz: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा ये एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए यूपीएससी इंटरव्यू का एक बेहद आसान सवाल लेकर आए हैं, जिसका जवाब देने में डॉ. तनु जैन भी मात खा गई थीं।

01 / 05
Share

सबसे कठिन परीक्षा

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा ये एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए यूपीएससी इंटरव्यू का एक बेहद आसान सवाल लेकर आए हैं, जिसका जवाब देने में डॉ. तनु जैन भी मात खा गई थीं।​

02 / 05
Share

​​डॉ. तनु जैन की यूपीएससी रैंक​

​यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच डॉ. तनु जैन एक जाना माना नाम हैं। डॉ. तनु ने 2014 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीसरे अटेम्प्ट में 648वीं रैंक हासिल की थी। लगभग सात साल की नौकरी के बाद उन्होंने फिर टीचिंग प्रोफेशन में जाने का निर्णय लिया।​

03 / 05
Share

​​कहां से हुई पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में कैम्ब्रिज स्कूल से पढ़ाई की है। फिर उन्होंने मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक बतौर डेंटिस्ट प्रैक्टिस भी की।​

04 / 05
Share

​​यूपीएससी इंटरव्यू का सवाल​

​एक इंटरव्यू के दौरान डॉ. तनु जैन ने अपने यूपीएससी इंटरव्यू के अनुभव साझा किए थे। इस इंटरव्यू में उनसे उत्तर पूर्व के सात राज्यों की राजधानी पूछी गई थी। उन्होंने 6 राज्यों की राजधानी तो बता दी लेकिन आखिर में बात फंस गई थी।​

05 / 05
Share

​​क्या होगा जवाब​

​Seven Sisters यानी सात बहनों के नाम से मशहूर ये राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा हैं। वहीं, इनकी राजधानी क्रमश: ईटानगर, दिसपुर, इंफाल, शिलांग, आईजोल, कोहिमा और अगरतला है।​