पांच डॉक्टर जो बन गए IAS, लाखों की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह

UPSC Success story: 5 Doctors who turned IAS: सिविल सेवा परीक्षा ऐसा जुनून है कि जिसके सिर सवार हो जाता है, वो कुछ कर गुजरता है। आज हम आपको ऐसे पांच आईएएस अधिकारियों से मिलवाएंगे जिन्होंने यूपीएससी के जुनून के कारण डॉक्टर की नौकरी छोड़ दी और आईएएस बन गए। ये अधिकारी आज युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

आईएएस बनने का जुनून
01 / 06

आईएएस बनने का जुनून

सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर चयन होता है। लोग लाखों की नौकरी इसलिए त्याग देते हैं क्योंकि उन्हें आईएएस बनने का जुनून सवार होता है।​Also Read: चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में अंतर

नागार्जुन बी गौड़ा
02 / 06

नागार्जुन बी गौड़ा

कर्नाटक के एक छोटे से गांव में जन्मे नागार्जुन बी गौड़ा नीट परीक्षा पास कर वह डॉक्टर बन गए! उसके बाद वह एक हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करने लगे। यूपीएससी सीएसई 2018 परीक्षा में 418वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए।

डॉ रेनु राज
03 / 06

डॉ रेनु राज

केरल के अलाप्पुझा की जिला कलेक्टर डॉ. रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और सेकंड रैंक हासिल की।

स्नेहा अग्रवाल
04 / 06

स्नेहा अग्रवाल

आईएएस डॉ. स्नेहा अग्रवाल ने एम्स, दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई की है। 2009 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 305वीं रैंक हासिल की थी। वह 2011 में फिर परीक्षा में बैठीं और यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया।

रोमन सैनी
05 / 06

रोमन सैनी

रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में एम्स मेडिकल परीक्षा पास कर ली और 21 साल की उम्र में डॉक्टर बनकर AIIMS के NDDTC विभाग में काम करने लगे थे। फिर वह 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर आईएएस बन गए।

रेनू राज
06 / 06

रेनू राज

केरल के अलाप्पुझा की जिला कलेक्टर डॉ. रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और सेकंड रैंक हासिल की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited