मां ने बकरी पालकर चलाया घर, टीचर ने उठाया पढ़ाई का खर्चा, IItian बेटा ऐसे बना IAS

UPSC Success Story: कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। ऐसा ही कुछ कर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले विशाल कुमार ने कर दिखाया है। जिसने गरीबी और अभावों के बावजूद अपने अदम्य इच्छाशक्ति व संघर्ष के दम पर भारत की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा यानी सिविल सेवा परीक्षा को क्वालीफाई कर आईएएस बनने का सपना पूरी किया।

01 / 05
Share

2021 बैच के आईएएस ऑफिसर

विशाल कुमार सिविल सेवा परीक्षा 2021 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। विशाल ने यूपीएससी की परीक्षा में 484वीं रैंक प्राप्त कर देशभर में अपना परचम बुलंद किया था।

02 / 05
Share

विशाल ने अपने सपने को किया साकार

विशाल ने अपने सपने को साकार करने के लिए जितनी मेहनत की उतना ही संघर्ष उनकी मां मीना देवी ने भी किया। इसके लिए उनकी मां ने बकरी पालना तक स्वीकार किया, लेकिन बेटे की पढ़ाई में कभी कोई अड़चन नहीं आने दी।

03 / 05
Share

माता पिता और शिक्षक को दिया सफलता का श्रेय

​वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को देते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विशाल ने बताया था कि उनके अध्यापक गौरी शंकर प्रसाद ने मुश्किल हालातों में उनकी बहुत मदद की। स्कूल की फीस ना होने पर वो उनके विद्यालय की फीस चुका दिया करते थे।

04 / 05
Share

2011 में जिले स्तर पर किया था टॉप

विशाल बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे। उन्होंने साल 2011 में मैट्रिक की परीक्षा में जिले स्तर पर टॉप किया था।

05 / 05
Share

छोड़ दी थी रिलायंस की नौकरी

इसके बाद साल 2013 में आईआईटी कानपुर में प्रवेश लिया था। कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने रिलायंस कंपनी में नौकरी जॉइन की थी। हालांकि यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी थी।