UPSC टॉपर IAS दिव्या तंवर कितने घंटे सोती थीं, पढ़ाई को देती थीं इतना समय
देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह बिना सेहत की परवाह किए दिन रात पढ़ाई करते हैं। ऐसे में उन्हें यूपीएससी एग्जाम की टॉपर IAS दिव्या तंवर की ये सलाह जरूर अपनानी चाहिए।
सबसे कठिन परीक्षा
यूपीएससी दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षओं में से एक मानी जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।
IAS बनने का सपना
देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह बिना सेहत की परवाह किए दिन रात पढ़ाई करते हैं।
IAS दिव्या तंवर की सलाह
ऐसे में उन्हें यूपीएससी एग्जाम की टॉपर IAS दिव्या तंवर की ये सलाह जरूर अपनानी चाहिए।दिव्या तंवर का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है।
पूरी करें नींद
एक इंटरव्यू में दिव्या तंवर ने बताया की तैयारी के दौरान भी वह लगभग 9 घंटे की नींद लेती थी। उनका कहना है कि पढ़ाई समय देख कर नहीं की जाती है। तब भी वह हर रोज लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ती थीं।
कितनी थी यूपीएससी रैंक
दिव्या तंवर ने यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में 438वीं रैंक हासिल की थी। वहीं, दूसरे अटेम्प्ट मे उनकी रैंक 105 थी। बता दें कि ये कामयाबी उन्होंने मजह 23 साल की उम्र में और बिना कोचिंग हासिल की थी।
ऋषभ पंत सहित 4 कप्तान जो नहीं हुए रिटेन
Top 7 TV Gossips: परिवार संग दिवाली नहीं मनाएंगे TMKOC के टप्पू, पैपराजियों के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सना
अकलमंदों के लिए सवाल, कौन सा है वो साल जिसे उल्टा करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता
पिता इलेक्ट्रिशियन, बेटे ने NEET परीक्षा पास कर गाड़ा सफलता का झंडा
अंबानी ऑफिस में काम करने पर मिलता है ऐसा तोहफा.. करोड़ों की शादी के बाद दिवाली गिफ्ट का Video देख चकरा जाएगा सिर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited