​UPSC टॉपर IAS दिव्या तंवर कितने घंटे सोती थीं, पढ़ाई को देती थीं इतना समय

देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह बिना सेहत की परवाह किए दिन रात पढ़ाई करते हैं। ऐसे में उन्हें यूपीएससी एग्जाम की टॉपर IAS दिव्या तंवर की ये सलाह जरूर अपनानी चाहिए।

01 / 05
Share

सबसे कठिन परीक्षा

यूपीएससी दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षओं में से एक मानी जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।

02 / 05
Share

IAS बनने का सपना

देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह बिना सेहत की परवाह किए दिन रात पढ़ाई करते हैं।

03 / 05
Share

IAS दिव्या तंवर की सलाह

ऐसे में उन्हें यूपीएससी एग्जाम की टॉपर IAS दिव्या तंवर की ये सलाह जरूर अपनानी चाहिए।दिव्या तंवर का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है।

04 / 05
Share

पूरी करें नींद

एक इंटरव्यू में दिव्या तंवर ने बताया की तैयारी के दौरान भी वह लगभग 9 घंटे की नींद लेती थी। उनका कहना है कि पढ़ाई समय देख कर नहीं की जाती है। तब भी वह हर रोज लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ती थीं।

05 / 05
Share

कितनी थी यूपीएससी रैंक

दिव्या तंवर ने यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में 438वीं रैंक हासिल की थी। वहीं, दूसरे अटेम्प्ट मे उनकी रैंक 105 थी। बता दें कि ये कामयाबी उन्होंने मजह 23 साल की उम्र में और बिना कोचिंग हासिल की थी।