ऐसा होता है UPSC टॉपर्स का डेली रूटीन, IAS बनने के लिए इतने घंटे करते हैं पढ़ाई
यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने वाले बहुत से IAS अधिकारियों ने अपनी परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी शेयर की है। ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी टॉपर IAS टीना डाबी का डेली रूटीन और स्टडी टाइम बताएंगे।
यूपीएससी एग्जाम की स्ट्रेटजी
यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने वाले बहुत से IAS अधिकारियों ने अपनी परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी शेयर की है। ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी टॉपर IAS टीना डाबी का डेली रूटीन और स्टडी टाइम बताएंगे।
वायरल टाइम टेबल
सोशल मीडिया पर वायरल टाइम टेबल के अनुसार, IAS टीना के दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे उठने और तैयार होने से होती थी। टीना डाबी सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक अखबार पढ़ने बैठती थीं। फिर नाश्ता करती थीं।
करेंट अफेयर्स का रिवीजन
फिर वह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 3 घंटे लगातार पढ़ाई किया करती थीं।उन्होंने दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक का स्लॉट करेंट अफेयर्स के रिवीजन के लिए रखा था।
एक घंटे का ब्रेक
फिर टीना डाबी लंच के बाद दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे का ब्रेक लेती थीं। वह दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पढ़ाई करती थीं। फिर 5 बजे से 8 बजे तक रिवीजन किया करती थीं।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल
IAS टीना डाबी रात में 8 बजे से 9 बजे के बीच डिनर के बाद फिर 11 बजे तक पढ़ती थीं। 11 बजे के बाद अपने फ्री टाइम में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं और रात 12 बजे तक वह सो जाती थीं।
25 चौके, 13 छक्के और गजब का ट्रिपल धमाल... इस भारतीय ने रणजी ट्रॉफी में खेली ऐतिहासिक पारी
घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं IPL 2025 का मेगा ऑक्शन
Kanguva बनी कॉलीवुड की 3rd बिगेस्ट ओपनर, सूर्या ने फर्स्ट-डे ही चटा दी Indian 2-Amaran को धूल
IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की मजबूत प्लेइंग-11
सर्दियों में पार्टनर संग सिनेमाघरों में जाकर इन 7 फिल्मों को देखने का उठाएं लुत्फ, 'पुष्पा 2'-'छावा' भी लिस्ट में हैं शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited