कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, जानें दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भारत के इन दोनों पहलवानों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन कर लिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल खेलने से रोक दिया गया था, जिसके बाद वे बहुत भावुक​ हुई और संन्यास की घोषणा कर दी। उसके बाद से वे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, दूसरी तरफ ओलंपियन रेसलर बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। चूंकि दोनों पहलवानों ने राजनीति में कदम रख लिया है ऐसे में पूरी संभावना है कि वे Haryana Essembly Elections 2024 में लड़ते हुए भी दिखाई दे सकते हैं, जानें आपके फेवरेट पहलवान कितने पढ़े लिखे हैं, दोनों ने कहां तक की है पढ़ाई

कौन हैं Vinesh Phogat विनेश फोगाट
01 / 06

कौन हैं Vinesh Phogat (विनेश फोगाट)

विनेश फोगाट एक प्रमुख भारतीय पहलवान हैं जिनका जन्म 25 अगस्त, 1994 को भिवानी, हरियाणा में हुआ था। वह कुश्ती से जुड़े एक परिवार से आती हैं। उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट एक सम्मानित कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में उन्हें इस खेल से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।​और पढ़ें

चर्चा में क्यों
02 / 06

चर्चा में क्यों?

विनेश फोगाट को महिलाओं की फ्री स्टाइल 50 किग्रा फाइनल वेट-इन में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह​ से पेरिस ओलंपिक 2024 में अचानक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जबकि वे फाइनल में प्रवेश कर चुकी थीं। विनेश इस इवेंट में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। हालांकि आयोग्य घोषित होने के बाद वे कुछ दिन बहुत भावुक रहीं, और मनोबल टूटने की वजह से संन्यास की घोषणा कर दी।और पढ़ें

विनेश फोगाट की पढ़ाई लिखाई
03 / 06

विनेश फोगाट की पढ़ाई लिखाई

Vinesh Phogat ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा हरियाणा के एक गांव झोझू कलां (Jhojhu Kalan) के केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद रोहतक के रानी लक्ष्मी बाई स्कूल, रोहतक से स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से स्नातक कार्यक्रम पूरा किया।

कौन हैं बजरंग पूनिया
04 / 06

कौन हैं बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया एक फ्रीस्टाइल भारतीय पहलवान हैं। इनका जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के खुदन गांव में 26 फरवरी 1994 को हुआ था। वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं।

भारतीय रेलवे में भी हैं कार्यरत
05 / 06

भारतीय रेलवे में भी हैं कार्यरत

उन्होंने 7 साल की उम्र में कुश्ती शुरू कर दी थी और उनके पिता, जो खुद भी पहलवान थे, ने उन्हें इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। 2015 में उनका परिवार सोनीपत चला गया ताकि वह भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में शामिल हो सकें। वह वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।

बजरंग पूनिया की पढ़ाई लिखाई
06 / 06

बजरंग पूनिया की पढ़ाई लिखाई

इंडिया डॉट कॉम पोर्टल के अनुसार, बजरंग पूनिया ने हरियाणा रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से बीए किया है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited