फ्लाइट पूरी होने के बाद क्या करती हैं एयर होस्टेस, जानकर नहीं होगा यकीन

बहुत कम लोग जानते हैं के एयर होस्टेस को फ्लाइट अटेंडेंट भी कहा जाता है, हालांकि कहीं कहीं पर इन्हें स्टीवर्डेस (stewardess) नाम से भी जाना जाता है। यह एयरलाइन के केबिन क्रू की सदस्य होती हैं। चलिए इनके काम पर एक नजर डालते हैं। वैसे मोटा मोटा इनका काम उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखना होता है, लेकिन एक एयर होस्टेस की ड्यूटी सिर्फ उतनी नहीं होती जितनी बतौर यात्री हम देखते हैं, चलिए जानें एयर होस्टेस फ्लाइट का सफर पूरा होते ही क्या करती हैं?

01 / 05
Share

एयर होस्टेस की ड्यूटी

एक एयर होस्टेस की ड्यूटी फ्लाइट शुरू होने से लेकर फ्लाइट के खत्म के बाद भी चलती रहती है। पहले फ्लाइट के दौरान ड्यूटी की बात करते हैं। फ्लाइट में आपकी सीट बताना, समान रखवाने में मदद करना आदि शामिल है।

02 / 05
Share

एयर होस्टेस की सेवाएं

इसके अलावा एक फ्लाइट अटेंडेंट आपकी हर कंफ्यूजन को दूर करता है, आपकी जरूरत का ख्याल रखता है, इमर्जेंसी में हर संभव मदद करता है। प्लेन में मौजूद सुरक्षा उपकरणों के बारे में बतलाता है।

03 / 05
Share

एयर होस्टेस का काम फ्लाइट के दौरान

फ्लाइट शुरू होते ही, फ्लाइट के बारे में बताना, इमर्जेंसी एग्जिट बताना, आक्सीजन मास्क का कब और कैसे करना है आदि के बारे में फ्लाइट अटेंडेंट ही बताता है।

04 / 05
Share

एयर होस्टेस का काम फ्लाइट खत्म होने के बाद

फ्लाइट पूरी होने के बाद यात्री बाहर निकल जाते हैं, लेकिन एयर होस्टेस का काम यहां खत्म नहीं होता है। वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि यात्री आराम से और एक एक करके विमान से बाहर सुरक्षित रूप से निकलें।

05 / 05
Share

फ्लाइट पूरा होने के बाद यह करती हैं एयर होस्टेस

एयर होस्टेस रिकॉर्डस मेंटेन करती हैं, जो उन्होंने किया है उसकी रिपोर्ट तैयार करती हैं, इसमेंं उड़ान के सभी डिटेल को नोट किया जाता है। इसके अलावा यात्रियों के उतरने के बाद, एयर होस्टेस अगली यात्रा के लिए केबिन तैयार करने के लिए उड़ान के बाद की ड्यूटी करती हैं। इसमें आपूर्ति को फिर से भरना, सुरक्षा जांच करना और फ्लाइट क्रू या ग्राउंड स्टाफ को किसी भी रखरखाव संबंधी समस्या या विसंगतियों की रिपोर्ट करना शामिल है।