रेलवे ट्रैक के किनारे FM क्यों लिखा होता है, आप भी नहीं जानते होंगे

What Does FM Mean In Railway Track: भारतीय रेलवे में ऐसी कई चीजें हैं जिसे हम सफर के दौरान देखते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे लिखे एफएम का क्या मतलब होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे लिखे FM का क्या मतलब होता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको जनरल नॉलेज का धुरंधर बताने वाले भी नहीं बता पाए हैं।

रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लिखा होता है एफएम
01 / 05

रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लिखा होता है एफएम

ट्रेन में तो लगभग सभी ने सफर किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की पटरी के किनारे FM क्यों लिखा होता है।

जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए
02 / 05

जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ट्रेन की पटरी के किनारे एफएम क्यों लिखा होता है तो यहां जान लीजिए। जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए हैं।

ये होता है मतलब
03 / 05

ये होता है मतलब

बता दें रेलवे की ओर से ट्रैक के किनारे लिखे FM का मतलब फाउंडिंग मार्क (Founding Mark) होता है।

दूर से आता है नजर
04 / 05

दूर से आता है नजर

रेलवे में अक्सर जब किसी स्थान पर दो ट्रैक मिल रहे होते हैं या फिर क्रॉस कर रहे होते हैं तो वहां सफेद रंग कर काले रंग से FM लिखा होता है। यह इतना बड़ा लिखा होता है कि दूर से ही नजर आता है।​

गार्ड करता है सूचित
05 / 05

गार्ड करता है सूचित

जब भी ट्रेन एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर चेंज करती है तो गार्ड की जिम्मेदारी होती है कि वो एफएम शब्द को देखे और लोको पायलट को सूचित करे कि गाड़ी ने एफएम शब्द पार कर लिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited