IQ Level क्या होता है, खान सर ने सरल शब्दों में समझाया

अगर आप भी खान सर के शब्दों से अच्छे से चीजों को समझते हैं तो आज जानिये IQ Level आखिर क्या होता है। Khan Sir को लगभग सभी लोग जानते हैं, ये एक प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर हैं, समय समय पर छात्रों को मोटिवेट करने के लिए वीडियोज अपलोड करते हैं, जिन्हें छात्रों के साथ बड़े भी पसंद करते हैं। लेकिन मुख्य तौर पर वे प्रसिद्ध हैं कठिन टॉपिक्स या विषयों को आसान शब्दों से समझाने के लिए। उनका अंदाज ही वो कारण है, ​जो उन्हें छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाता है।

खान सर ने हमेशा की तरह अपने अंदाज में बताया कि IQ Level क्या होता है। उन्होंने कहा दिमाग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है cerebrum

01 / 06
Share

आईक्यू लेवल क्या होता है?

आईक्यू लेवल समझने से पहले जान लीजिए कि सेरिब्रम क्या होता है, ये आपके मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है, ये सचेत विचारों (onscious thoughts) और कार्यों (actions) को हैंडल करता है।

02 / 06
Share

खान सर ने कहा

सेरिब्रम हमारी मेमोरी को कंट्रोल करके रखता है, जिसकी मे​मोरी तेज होगी उसे सब कुछ अच्छे से याद रहेगा।

03 / 06
Share

खान सर ने बताया मेमोरी नापने का होता है तरीका

खान सर ने कहा कौन कितना याद रख सकता है, इसे नापने के लिए भी कुछ होना चाहिए जैसे दाल चावल को किलो या ग्राम में नापते हैं।

04 / 06
Share

कैसे नापते हैं चीजों को

गैस को एमएल में, पानी या दूसरी तरल को लीटर में नापते हैं, कपड़ों को मीटर में नापते हैं, उसी तरह याद रखने की क्षमता को भी नापने का तरीका होता है।

05 / 06
Share

IQ Level

अब जिसकी याद रखने की क्षमता ज्यादा है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसका IQ Level हाई है। ठीक इसी तरह जिसकी याद रखने की क्षमता कम है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसका IQ Level कम है।

06 / 06
Share

कैसे चेक करें अपनी मेमोरी

अब रही बात कैसे चेक करें कि आपको कितने अच्छे से चीजें याद रहती हैं, तो इसके लिए इंटरनेट पर तमाम तरह के memory test पड़े हुए हैं। आप चाहें तो Memory Test Quiz या फिर Memory Test Game में भी भाग ले सकते हैं, जैसे Sudoku, Memory Bingo,Cross Worlds, Word Puzzle इत्यादि