क्या होता है MBBS का फुलफॉर्म, जानें कैसे मिलता है एडमिशन

What Is MBBS Full Form: डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले एमबीबीएस का ख्याल आता है। यदि आप 12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसके पहले नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडर ग्रेजुएट क्वालीफाई करना (MBBS Full Form) होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि MBBS का फुलफॉर्म क्या होता है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि एमबीबीएस की फुलफॉर्म क्या होता है तो यहां जान लीजिए।

01 / 05
Share

क्या होता है MBBS का फुलफॉर्म

एमबीबीएस पांच साल का कोर्स होता है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है। इसके सिलेबस को प्री क्लिनिकल, पैरा क्लिनिकल और क्लिनिकल में विभाजित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमबीबीएस का फुलफॉर्म क्या होता है।

02 / 05
Share

ये होता है फुलफॉर्म

बता दें MBBS का फुलफॉर्म Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery होता है।

03 / 05
Share

कहां से आया ये शब्द

कहा जाता है कि एमबीबीएस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है। जिसका अर्थ मेडिसिने बैकालॉरियस, बैकालॉरियस चिरुर्गिया (Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirugiae) से हुई है।

04 / 05
Share

कैसे होता है एडमिशन

एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा NEET UG की परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।

05 / 05
Share

एमबीबीएस के बाद क्या करते हैं

एमबीबीएस करने के बाद यदि आप हायर एजुकेशन करना चाहते हैं तो MD यानी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (Doctor Of Medicine) या MS यानी मास्टर ऑफ सर्जरी (Master Of Surgery) कर सकते हैं।