बांग्लादेश में टीचर की सैलरी कितनी होती है, जानें भारत से कम या ज्यादा

Bangladesh School Teacher salary: बांग्लादेश अशांति, अराजकता और हिंसा की आग में झुलस रहा है। आलम यह है कि यहां दिन प्रतिदिन हालात बद्दतर होते जा रहे हैं। इसके चलते यहां की शिक्षा व्यवस्था भी ध्वस्थ हो (Bangladesh Primary Teacher Salary) गई है। इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि बांग्लादेश में टीचर को कितनी सैलरी मिलती है। अगर आपका भी यही सवाल है कि बांग्लादेश में टीचर को कितनी सैलरी मिलती है तो यहां जान सकते हैं।

01 / 05
Share

अराजकता और अशांति का माहौल

बांग्लादेश में शेख हसीना युग का अंत हो चुका है। यहां अराजकता और अशांति का माहौल है। यहां के स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी ताला लग चुका है।

02 / 05
Share

बांग्लादेश में कितनी है टीचर की सैलरी

ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि बांग्लादेश में टीचर को कितनी सैलरी मिलती है। आप भी नहीं जानते हैं कि यहां शिक्षक को कितना वेतन मिलता है तो यहां जान सकते हैं।

03 / 05
Share

हर महीने इतनी सैलरी

बांग्लादेश में टीचर की सैलरी की बात करें तो यहां शिक्षक को कक्षानुसार अलग-अलग सैलरी दी जाती है। ग्लासडोर की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां टीचर का औसत वेतन हर नहीने BDT 21,125 है।

04 / 05
Share

बांग्लादेश की करेंसी का नाम

बता दें बांग्लादेश का 1 बीडीटी भारत के 0.71 पैसे के बराबर होता है। ऐसे में 21,125 BDT भारत के 15025 रुपये के बराबर होगा। यहां की करेंसी को टका (BDT) कहा जाता है। यहां के नोट पर शेख मुजीबुर रहमान की फोटो है।

05 / 05
Share

बांग्लादेश का एजुकेशन सिस्टम

बांग्लादेश के एजुकेशन सिस्टम को तीन भागों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा व्यवस्था में विभाजित किया गया है। यहां प्राथिमिक शिक्षा 8 वर्ष की होती है, जबकि माध्यमिक शिक्षा 4 वर्ष की होती है।