कितनी होती है सीएम योगी की सुरक्षा करने वाले कमांडो की सैलरी, मिलते हैं इतने रुपये
CM Yogi Adityanath Security: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उनके पास सुरक्षा का ऐसा चक्र, जो किसी अभेद किले से कम (NSG Commando Salary) नहीं है। सीएम योगी को जेड प्लस सिक्योरिटी कवर मिला है, जिसमें एनएसजी के ब्लैक कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि सीएम योगी की सुरक्षा करने वाले एनएसजी कमांडो की सैलरी कितनी होती है।
योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा कवच
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में जेड प्लस सिक्योरिटी और एनएसजी के कमांडो तैनात रहे हैं।
पूरा प्रशासन तैनात
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ जिस जिले या क्षेत्र में जाते हैं वहां का पूरा प्रशासन उनकी सुरक्षा में तैनात रहता है।
कितनी होती है एनएसजी कमांडो की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो के ग्रुप कमांडर को प्रतिमाह 100000 से 125000 रुपये वेतन दिया जाता है।
स्क्वॉड्रन कमांडर की सैलरी
जबकि स्क्वॉड्रन कमांडर को 90000 से 100000 रुपये सैलरी मिलती है। वहीं टीम कमांडर को हरह महीने 80 से 90 हजार रुपये सैलरी दी जाती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
कब हुआ था एनएसजी का गठन
बता दें एनएसजी कमांडो का फुल फॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड होता है। इसका गठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद किया गया था। यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited