CRPF और ARMY में क्या होता है अंतर, जानें किसे मिलती है ज्यादा सैलरी और सुविधाएं
Wwhat Is The Difference Between CRPF And Army: सीआरपीएफ और आर्मी से तो आप सब वाकिफ होंगे। दोनों ही सेनाओं के जवान देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात (Crpf VS Army Salary) रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीआरपीएफ और आर्मी में क्या अंतर (Crpf VS Army Facilities) होता है। किसे ज्यादा सैलरी और सुविधाएं दी जाती हैं। अक्सर लोग आर्मी और सीआरपीएफ को एक ही समझ (Crpf VS Ary Uniform) लेते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।
इंडियन आर्म्ड फोर्स
इंडियन आर्म्ड फोर्स में भीरताय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना शामिल है। भारतीय सेना जिसे इंडियन आर्मी कहा जाता है। यह भूमि आधारित शाखा है, जो भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा घटक है।
आर्मी और सीआरपीएफ में क्या होता है अंतर
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आर्मी और सीआरपीएफ में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि आर्मी और सीआरपीएफ में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।
ARMY और CRPF का फुलफॉर्म
बता दें ARMY का फुलफॉर्म Alert Regular Mobility Young होता है। जबकि CRPF का फुलफॉर्म Central Reserve Police Force होता है।
रक्षा मंत्रालय के अधीन
इंडियन आर्मी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। जबकि सीआरपीएफ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अंतर्गत आती है, यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है।
आर्मी और सीआरपीएफ की सैलरी
वहीं आर्मी के जवानों को सीआरपीएफ की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्मी चीफ की सैलरी 200000-250000 रुपये होती है। वहीं सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को पे लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाती है।
Test में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान, टॉप पर हिटमैन
सुबह इतने बजे जगते हैं मुकेश अंबानी, उठते ही ये काम करने का है Routine.. करोड़ों के मालिक की ऐसी गजब है डाइट
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जमकर बरसता है विराट का बल्ला
गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
पति डोनाल्ड ट्रंप से उम्र में इतनी छोटी हैं मेलानिया.. Age Difference जान फटी रह जाएंगी आँखें, दूसरी बीवी से भी थे इतने बड़े
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited