होटल और मोटल में क्या अंतर होता है, नहीं जानते होंगे आप

Hotel And Motel Difference: जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां रुकने और खाने पीने की व्यवस्था करना (Hotel And Motel Difference) होता है। ऐसे में अक्सर लोग होटल और मोटल के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि होटल और मोटल में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको धुरंधर बताने वाले भी दोनों के बीच अंतर नहीं बता पाए हैं।

01 / 05
Share

होटल की बुकिंग

आज के समय में ऑनलाइन सुविधाएं होने पर होटल की बुकिंग करना आसान हो गया है। ऐसे में जब आप होटल की बुकिंग के लिए सर्च करते हैं तो आपको लोकेशन के आसपास होटल और मोटल दो दिखता होगा।

02 / 05
Share

होटल और मोटल में क्या होता है अंतर

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि होटल और मोटल में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

होटल किसे कहते हैं

बता दें होटल उसे कहते हैं जहां आपको अपने बजट के मुताबिक रहने के लिए कमरा, खाना पीना, टीवी और वाईफाई जैसी सभी सुविधाएं मिल जाती हैं।

04 / 05
Share

मोटल किसे कहते हैं

वहीं मोटल हाइवे पर मौजूद होते हैं, यहां ड्राइविंग से थककर रत गुजारने के लिए कमरा दिया जाता है। यहां एक फिक्स्ड चार्ज होता है। कई मोटल में खाने की व्यवस्था होती है तो की में नहीं होती है।

05 / 05
Share

मोटल की बुकिंग

अक्सर मोटल की बुकिंग लॉन्ग ड्राइव पर चलने वाले लोग करते हैं। यहां आपको आराम करने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल सकती है।