MBA और PGDM में क्या अंतर होता है, जानें किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी

What Is The Difference Between MBA And PGDM: ग्रेजुएशन के बाद लोग अच्छी सैलरी और बेहतरीन करियर के लिए एमबीए या पीजीडीएस कोर्स करते हैं। वहीं अक्सर लोग इन दोनों कोर्सेज को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एमबीए और पीजीडीएम में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि एमबीए और पीजीडीएम में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।

MBA और PGDM का फुलफॉर्म
01 / 05

MBA और PGDM का फुलफॉर्म

एमबीए का फुलफॉर्म मैनेजमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Management Of Business Administration) होता है। वहीं PGDM का फुलफॉर्म Post Graduate Diploma In Management होता है।

एमबीए और पीजीडीएम में अंतर
02 / 05

एमबीए और पीजीडीएम में अंतर

बता दें एमबीए एक डिग्री कोर्स है, जो विश्वविद्यालयों द्वारा दिया जाता है। जबकि पीजीडीएम एक डिप्लोमा कोर्स है, जो संस्थानों की ओर से करवाया जाता है।

थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल
03 / 05

थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल

एमबीए में एकेडेमिक और थ्योरेटिकल नॉलेज पर फोकस किया जाता है। वहीं पीजीडीएम में जॉब ओरिएंटेड और इंडस्ट्री के हिसाब से प्रैक्टिकल की पढ़ाई करवाई जाती है।

क्या होता है सिलेबस
04 / 05

क्या होता है सिलेबस

सिलेबस की बात करें तो एमबीए का सिलेबस यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित किया जाता है। ऐस में इसके सिलेबस में जल्दी बदलाव नहीं होता है। जबकि पीजीडीएम कोर्स का सिलेबस इंस्टीट्यूट की ओर से निर्धारित होता है।

किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी
05 / 05

किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी

वहीं नौकरी और सैलरी के लिहाज से देख जाए तो एमबीए और पीजीडीएम दोनों ही समान स्तर के कोर्स हैं, क्योंकि इंडस्ट्री में दोनों की वैल्यू लगभग समान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited