NSG और SPG कमांडो में क्या अंतर होता है, जानें किसे मिलती है ज्यादा सैलरी

NSG SPG Commando Salary: अक्सर लोग एनएसजी और एसपीजी कमांडो के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। जबकि एनएसजी कमांडो का कार्य कार्य काउंटर टेररिज्म और वीआईपी व वीवीआईपी शख्सियतों को सुरक्षा प्रदान करना होता है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि NSG और SPG में क्या अंतर होता है और किसे ज्यादा सैलरी व सुविधाएं मिलती हैं।

01 / 07
Share

एनएसजी और एसपीजी कमांडो

एनएसजी और एसपीजी कमांडो से तो आप सभी परिचित होंगे। एनएसजी (NSG) का फुलफॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड होता है, जबकि एसपीजी (SPG) का फुलफॉर्म स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप होता है।

02 / 07
Share

आतंकवाद से मुकाबला

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एक ऐसा संगठन है, जो आतंकवाद से मुकाबला करता है। एनएसजी का गठन ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद साल 1948 में हुआ था।

03 / 07
Share

एसपीजी का गठन

वहीं साल 1988 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी का गठन किया गया था। इसके लिए संसद में एक्ट पारित किया गया था।

04 / 07
Share

कैसे होता है एनएसजी और एसपीजी की भर्ती

ऐसे में अधिकतर युवाओं का सवाल रहता है कि एनएसजी व एसपीजी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होता है। बता दें एनएसजी कमांडो की भर्ती सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस से डेप्यूटेशन के की जाती है। इक निश्चित समय तक सेवा देने के बाद उन्हें उनके कैडर में भेज दिया जाता है।

05 / 07
Share

कैसे बनते हैं एसपीजी कमांडो

एसपीजी के जवानों और ऑफिसर्स की भर्ती भारतीय पुलिस सेवा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों से की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कड़ी ट्रेनिंग के दौर से गुजरना होता है।

06 / 07
Share

एनएसजी कमांडो की सैलरी

एनएसजी कमांडो के सैलरी की बात करें तो यहां पदानुसार अलग अलग वेतन निर्धारित होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महानिदेशक को 200000-300000 रुपये दिए जाते हैं। जबकि महानिदेशक को 150000-200000 रुपये दिए जाते हैं। वहीं डिप्टी इंस्पेक्टर को 125000-135000 रु दिए जाते हैं।

07 / 07
Share

एसपीजी कमांडो की सैलरी

वहीं एसपीजी कमांडो को हर महीने 84,236 रुपये से लेकर 244,632 रुपये मिलते हैं।