UGC NET और CSIR NET में क्या होता है अंतर, जानें कौन कर सकता अप्लाई
Difference Between UGC Net And CSIR NET: यूजीसी नेट परीक्षा को नेट परीक्षा के नाम से जाना जाता है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पात्र माने (UGC Net And CSIR NET Difference) जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि UGC NET और CSIR NET परीक्षा में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है तो यहां जान लीजिए।
यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट में क्या अंतर होता है
हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार यूजीसी नेट व सीएसआईआर नेट की परीक्षा में बैठते हैं। हालांकि कुछ ही अभ्यर्थी इसे क्वालीफाई कर पाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट में क्या अंतर होता है।
UGC NET और CSIR NET का फुलफॉर्म
CSIR NET का फुलफॉर्म काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Council Of Scientific And Industrial Research National Eligibility Test) होता है। जबकि UGC NET का फुलफॉर्म यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (University Grants Comission National Eligibility Test) होता है।
कौन आयोजित करता है परीक्षा
बता दें यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। इन दोनों के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित किया जाता है।
इतने विषयों के लिए
यूजीसी नेट की परीक्षा 84 अलग अलग विषयों के लिए होती है। सीएसआईआर नेट परीक्षा के जरिए विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन के लिए होता है।
कितने मार्क्स का होता है पेपर
यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 कुल 100 मार्क्स का होता है। जबकि पेपर 2 (Paper 2) 200 मार्क्स का होता है। यहां 2 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं सीएसआईआर में तीन पेपर होते हैं। दिसमें General Aptitude से 30 नंबर के 20 सवाल। सब्जेक्ट पेपर से 70 नंबर के 25 से 50 सवाल और साइंटिफिक कांसेप्ट्स से 10 नंबर के 30 से 75 सवाल पूछे जाते हैं।
भारत की इस जगह 12 महीने होता है Snowfall, जानें नाम
Dec 22, 2024
खूब लिख होगा PEN से, आज जान लीजिए इसका आविष्कार किसने और कब किया
Top 7 TV Gossips: गिरती TRP बचाने के लिए 'झनक' में आएगा लीप, अविनाश संग दोस्ती के खिलाफ हुईं विवियन की पत्नी
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए नए रोल में नजर आएंगे संजू सैमसन
पब्लिकली अपने EX बॉयफ्रेंड की धज्जिया उड़ा चुकी हैं ये हसीनाएं, जमाने के सामने बुराइयां कर लिया ब्रेकअप का बदला
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित, तो ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited