UGC NET, जेआरएफ और एसआरएफ में क्या होता है अंतर, किसे कितना मिलता है स्टाइपेंड

यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूजीसी नेट और जेआरएफ में क्या अंतर होता है?

क्या होता है फुल फॉर्म
01 / 05

क्या होता है फुल फॉर्म

नेट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और JRF का जूनियर रिसर्च फेलोशिप है। UGC NET और NET JRF एक ही एग्जाम है। दोनों में केवल नंबर का फर्क होता है। NET की तुलना में JRF के लिए ज्यादा नंबर चाहिए होते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा
02 / 05

यूजीसी नेट परीक्षा

भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है। वहीं, UGC NET पास करने वाले लगभग टॉप 6% लोगों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना जाता है।

फेलोशिप का आनंद
03 / 05

फेलोशिप का आनंद

यूजीसी नेट जेआरएफ पास करने वाले उम्मीदवार पीएचडी में नामांकन के बाद फेलोशिप का आनंद लेते हैं। यह फेलोशिप युवा रिसर्चर को समर्थन के लिए यूजीसी द्वारा दी जाती है। वहीं, एसआरएफ को सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) कहते हैं। इसका संबंध JRF के बाद फेलोशिप से है।

ऐसे बनते हैं एसआरएफ
04 / 05

ऐसे बनते हैं एसआरएफ

एक बार जब आप अपनी पीएच.डी. के दो वर्ष पूरे कर लेते हैं तो एक जूनियर रिसर्च फेलो को सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में प्रमोट किया जाता है।

कितना मिलता है स्टाइपेंड
05 / 05

कितना मिलता है स्टाइपेंड

हाल ही में JRF की राशि 31000 से‎ बढ़ाकर 37000 रुपए की गई है। वहीं, SRF की राशि 35000 से 42000 रुपए‎ की गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited