गाड़ी की नंबर प्लेट क्यों होती है सफेद, पीली, लाल, नीली, और हरी, जानें अंतर
अक्सर आपने देखा होगा कि गाड़ी का नंबर प्लेट सफेद, पीली, लाल, नीली, और हरी होती है। इन पर अलग-अलग रंग की स्याही से अक्षर लिखे होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद, पीली, लाल, हरी और नीली क्यों होती है। जनरल नॉलेज में खुद को माहिर बताने वाले भी लाल, हरी, नीली और पीली गाड़ी की नंबर प्लेट के बीच अंतर बताने में कंफ्यूज हो जाते हैं।
गाड़ी की नंबर प्लेट
गाड़ी की नंबर प्लेट उस वाहन और मालिक के बारे में जानकारी दे सकती हैं। यहां आप जान सकते हैं गाड़ी में लगे अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।
सफेद नंबर प्लेट
सफेद रंग की नंबर प्लेट दर्शाता है कि ये वाहन निजी इस्तेमाल के लिए है। यह अधिकतर निजी गाड़ियों, मोटर साइकिल या स्कूटर पर देखने को मिलता है।
पीले रंग की नंबर प्लेट
वहीं पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक और टैक्सी पर लगाया जाता है। इन गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवर के पास कमर्शियल लाइसेंस होना चाहिए।
लाल रंग की नंबर प्लेट
बता दें लाल रंग की नंबर प्लेट राष्ट्रपति और राज्य के गवर्नर की गाड़ियों पर लगी होती है। इस नंबर प्लेट पर सत्यमेव जयते का चिन्ह बना होता है।
नीले रंग की नंबर प्लेट
वहीं नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधि और राजदूत के वाहनों पर लगाई जाती है। इन नंबर प्लेट पर सफेद रंग की स्याही से गाड़ी का नंबर लिखा होता है।
हरे रंग की नंबर प्लेट
हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती है। यदि किसी गाड़ी पर हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद स्याही से लिखा है तो समझ जाइए कि यह इलेक्ट्रिक वाहन है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited