गाड़ी की नंबर प्लेट क्यों होती है सफेद, पीली, लाल, नीली, और हरी, जानें अंतर

अक्सर आपने देखा होगा कि गाड़ी का नंबर प्लेट सफेद, पीली, लाल, नीली, और हरी होती है। इन पर अलग-अलग रंग की स्याही से अक्षर लिखे होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद, पीली, लाल, हरी और नीली क्यों होती है। जनरल नॉलेज में खुद को माहिर बताने वाले भी लाल, हरी, नीली और पीली गाड़ी की नंबर प्लेट के बीच अंतर बताने में कंफ्यूज हो जाते हैं।

गाड़ी की नंबर प्लेट
01 / 06

गाड़ी की नंबर प्लेट

गाड़ी की नंबर प्लेट उस वाहन और मालिक के बारे में जानकारी दे सकती हैं। यहां आप जान सकते हैं गाड़ी में लगे अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।

सफेद नंबर प्लेट
02 / 06

​सफेद नंबर प्लेट

सफेद रंग की नंबर प्लेट दर्शाता है कि ये वाहन निजी इस्तेमाल के लिए है। यह अधिकतर निजी गाड़ियों, मोटर साइकिल या स्कूटर पर देखने को मिलता है।

पीले रंग की नंबर प्लेट
03 / 06

​पीले रंग की नंबर प्लेट

वहीं पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक और टैक्सी पर लगाया जाता है। इन गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवर के पास कमर्शियल लाइसेंस होना चाहिए।

लाल रंग की नंबर प्लेट
04 / 06

​लाल रंग की नंबर प्लेट

बता दें लाल रंग की नंबर प्लेट राष्ट्रपति और राज्य के गवर्नर की गाड़ियों पर लगी होती है। इस नंबर प्लेट पर सत्यमेव जयते का चिन्ह बना होता है।

नीले रंग की नंबर प्लेट
05 / 06

नीले रंग की नंबर प्लेट

वहीं नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधि और राजदूत के वाहनों पर लगाई जाती है। इन नंबर प्लेट पर सफेद रंग की स्याही से गाड़ी का नंबर लिखा होता है।

हरे रंग की नंबर प्लेट
06 / 06

​हरे रंग की नंबर प्लेट​

हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती है। यदि किसी गाड़ी पर हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद स्याही से लिखा है तो समझ जाइए कि यह इलेक्ट्रिक वाहन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited