बिना प्रवेश परीक्षा IIT में एडमिशन का क्या है आसान तरीका? जानें शर्ते व योग्यता

लाखों छात्र इंजीनियर बनना चाहते हैं, जिसके लिए अच्छी जगह से वे पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन Top Engineering Institute में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं है, इसके लिए एकेडमिक लेवल पर अच्छे नंबर लाने होते हैं, इसके अलावा प्रवेश परीक्षा भी पास करनी होती है, लेकिन अब शिक्षा जगत में बड़े बड़े बदलाव हो रहे हैं। अब बिना प्रवेश परीक्षा आईआईटी जैसे Top Engineering Institute में दाखिला का विकल्प उपलब्ध है। जानें बिना प्रवेश परीक्षा IIT में एडमिशन का क्या है आसान तरीका व क्या है शर्ते

अब न हों निराश बिना प्रवेश परीक्षा IIT में मिल सकेगा एडमिशन
01 / 05

अब न हों निराश, बिना प्रवेश परीक्षा IIT में मिल सकेगा एडमिशन

इंजीनियरिंग और तकनीक क्षेत्र में जाने के लिए छात्रों को Top Engineering Institute से पढ़ाई करने की जरूरत होती है, अब चूंकि ये Top Engineering Institute हैं, इसलिए इनकी फीस भी सबके बस की बात नहीं, आईआईटी जैसे कॉलेजों में जाने के लिए जेईई मेन्स परीक्षा पास करनी होती है, इसके बाद जो बच्चे टॉप 250000 में आते हैं केवल वे ही जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं।और पढ़ें

नहीं चाहिए जेईई मेंस व जेईई एडवांस
02 / 05

नहीं चाहिए जेईई मेंस व जेईई एडवांस

कई सारे बच्चो का सफर तो जेईई मेंस में रुक जाता है, जबकि कई सारे एडवांस परीक्षा में असफल हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों की सुविधा के लिए कई आईआईटी संस्थानों ने कुछ ऐसे कोर्स चलाए हैं, जिनके माध्यम से आईआईटी में एडमिशन लेना कठिन नहीं होगा।

ओलंपियाड से ले सकेंगे प्रवेश
03 / 05

ओलंपियाड से ले सकेंगे प्रवेश

हाल ही में आईआईटी कानपुर ने घोषणा की है कि यहां पर बीटेक और बीएस कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 17 विद्यार्थियों को बिना जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड के ओलंपियाड रैंक के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। ये ओलंपियाड मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इन्फॉर्मेटिक्स विषयों के होंगे।

किन छह विभागों में मिलेंगे दाखिले
04 / 05

किन छह विभागों में मिलेंगे दाखिले

ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर कुल छह विभागों में दाखिले होंगे - बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स। एक लिखित परीक्षा व साक्षात्कार भी होगा।

कौन कराता है ओलंपियाड
05 / 05

कौन कराता है ओलंपियाड

कुछ राष्ट्रीय संस्थान और संगठन जैसे इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड व इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड-होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन, इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड-इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड फाउंडेशन, इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इन्फॉर्मेटिक्स-यूनेस्को, इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड-इंडियन एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प-नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन कराते हैं। ये सभी कोर्स ऑनलाइन होते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited