कितनी होती है फाइटर जेट उड़ाने वाले की सैलरी, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये

Indian Air Force Pilot Salary: भारतीय वायु सेना में पायलट बनना सभी का सपना होता है। फाइट जेट का पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी में अदम्य साहस, जुनून, तेज दिमाग और स्किल (Fighter Jet Pilot Salary) होना चाहिए। फाइटर जेट के पायलट ना केवल विमान उड़ाने में एक्सपर्ट होते हैं बल्कि दुश्मन को हवा में ध्वस्थ करने व उनके ठिकानों को उड़ाने के लिए भी जाने (IAF Pilot Salary Per Month) जाते हैं। ऐसे में अक्सर युवाओं का सवाल रहता है कि आखिर फाइटर प्लेन उड़ाने वाले पायलट की सैलरी कितनी होती है और इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होता है। यहां आप फाइटर प्लेन की सैलरी जान सकते हैं।

इंडियन एयरफोर्स में पायलट
01 / 05

इंडियन एयरफोर्स में पायलट

बता दें भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन का पायलट बनने के लिए दो विकल्प हैं। कक्षा 12वीं में पीसीएम के साथ उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्ती एनडीए की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाी करने के बाद पायलट बनने का सपना साकार हो सकता है। इसके जरिए वायु सेना, थल सेना और नौसेना में ऑफिसर के कैंर पर भर्ती की जाती है।

कितनी होती है फाइटर जेट के पायलट की सैलरी
02 / 05

कितनी होती है फाइटर जेट के पायलट की सैलरी

वहीं फाइटर जेट के पायलट की सैलरी की बात करें तो यहां रैंक के आधार पर अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है। यहां फ्लाइंग ऑफिसर को प्रतिमाह 56,100, 1,10,700 रुपये दिए जाते हैं। जबकि फ्लाइंग लेफ्टिमेंट की सैलरी 61,300 - 1,20,900 रुपये होती है। वहीं स्क्वॉड्रन लीडर की हर महीने सैलरी 69,400-1,36,900 रुपये होती है। जबकि विंग कमांडर की सैलरी 1,16,700 - 2,08,700 रुपये होती है।और पढ़ें

ग्रुप कैप्टन को मिलते हैं इतने रुपये
03 / 05

ग्रुप कैप्टन को मिलते हैं इतने रुपये

इसके अलावा एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन को 1,30,600 - 2,15,900 रुपये दिए जाते हैं। एयर कोमोडोर को 1,39,600 - 2,17,600 रुपये सैलरी होती है।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
04 / 05

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट

भारतीय वायुसेना हर साल एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन करता है। इसके जरिए वायुसेना के फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्राउंड ब्रांच में भर्ती होती है।

भारतीय वायुसेना का मुख्यालय
05 / 05

भारतीय वायुसेना का मुख्यालय

बता दें भारत के राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के सर्वोच्च कमांडर होते हैं। इंडियन एयरफोर्स का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कहा जाता है कि साल 2017 तक भारतीय वायुसेना में करीब 170,576 कर्मी सेवा में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited