ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है, जानें एक कोच में कितनी सीटें
What is the Length Of Train Coach: ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। वहीं भारत में रोजाना 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेन (Length Of Train Coach) चलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के एक डिब्बे का साइज कितना होता है और एक कोच में कितनी सीटें (Train Coach Length) होती हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन चलती हैं।
कुल कितनी ट्रेन चलती हैं
कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक भारत में हर दिन 22,593 ट्रेनें संचालित की जाती हैं।
ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है। साथ ही ट्रेन के एक कोच में कितनी सीटें होती हैं।
इतनी होती है लंबाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेल की लंबाई 650 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि लूप लाइन की मानक लंबाई 650 मीटर होती है। ऐसे में रेल के डिब्बे की लंबाई 25 मीटर होती है, जिससे ट्रेन की लंबाई लूप लाइन से ज्याद ना हो।
मालगाड़ी के वैगन की लंबाई
हालांकि मालगाड़ी के वैगनों की लंबाई पैसेंजर ट्रेन से कम होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो मालगाड़ी का वैगन 11 से 15 मीटर का होता है।
पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
एक्सीडेंट में फट गया हेमा मालिनी का माथा, अमिताभ बच्चन-अजीत समेत इन सितारों को भी एक्सीडेंट में हुए यमराज के दर्शन
महाकुम्भ में देवलोक की अनुभूति कराएंगे ये 30 पौराणिक तोरण द्वार, अब है आपका इंतजार
पत्नी जया संग कभी रोमांटिक नहीं थे अमिताभ बच्चन, बात करना लगता था समय की बर्बादी, 52 साल की शादी में आज ये है बीवी का स्थान
GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श का मुंह काला कर तमाशा बनाएगी सवि, अतीत का पन्ना खुलते ही बहाएगी आंसुओं की नदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited