ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है, जानें एक कोच में कितनी सीटें

What is the Length Of Train Coach: ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। वहीं भारत में रोजाना 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेन (Length Of Train Coach) चलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के एक डिब्बे का साइज कितना होता है और एक कोच में कितनी सीटें (Train Coach Length) होती हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

01 / 05
Share

सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन चलती हैं।

02 / 05
Share

कुल कितनी ट्रेन चलती हैं

कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक भारत में हर दिन 22,593 ट्रेनें संचालित की जाती हैं।

03 / 05
Share

ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है। साथ ही ट्रेन के एक कोच में कितनी सीटें होती हैं।

04 / 05
Share

इतनी होती है लंबाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेल की लंबाई 650 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि लूप लाइन की मानक लंबाई 650 मीटर होती है। ऐसे में रेल के डिब्बे की लंबाई 25 मीटर होती है, जिससे ट्रेन की लंबाई लूप लाइन से ज्याद ना हो।

05 / 05
Share

मालगाड़ी के वैगन की लंबाई

हालांकि मालगाड़ी के वैगनों की लंबाई पैसेंजर ट्रेन से कम होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो मालगाड़ी का वैगन 11 से 15 मीटर का होता है।