​समय बताने वाले 'o'clock' में 'o' का मतलब क्या होता है? टॉपर्स को भी नहीं होगा पता

अंग्रेजी में समय बताने के लिए 'o'clock' का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर ये 'o'clock' का क्या मतलब होता है? अगर आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको इसका सही मतलब बताएंगे।

01 / 05
Share

समय का अंदाजा

घड़ी का आविष्कार होने से पहले लोग सूर्य को देखकर समय का अंदाजा लगाते थे। वहीं, रात के वक्त चांद और सितारों का सहारा लेकर समय का पता लगाया जाता था।

02 / 05
Share

'o'clock' का इस्तेमाल

घड़ी के आविष्कार के बाद अंग्रेजी में समय बताने के लिए 'o'clock' का इस्तेमाल किया जाने लगा। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर ये 'o'clock' का क्या मतलब होता है?

03 / 05
Share

ऑफ द क्लॉक

अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए आज हम आपको इसका सही मतलब बताते हैं। दरअसल, अंग्रेजी में 'o'clock' का मतलब 'ऑफ द क्लॉक' (Of the clock) होता है।

04 / 05
Share

घड़ी का आविष्कार

जब घड़ी का आविष्कार हुआ था तब लोग समय बताने के लिए '3 ऑफ द क्लॉक' प्रारूप का इस्तेमाल करते थे। ऐसा इसलिए किया जाता था, जिससे घड़ी के समय को धूपघड़ी से अलग बताया जा सके।

05 / 05
Share

समय के साथ बदलाव

हालांकि, समय के साथ इस वाक्यांश को छोटा करके '3 o'clock' कर दिया गया, जिसमें 'ऑफ द' केवल 'o' बन गया।