समय बताने वाले 'o'clock' में 'o' का मतलब क्या होता है? टॉपर्स को भी नहीं होगा पता
अंग्रेजी में समय बताने के लिए 'o'clock' का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर ये 'o'clock' का क्या मतलब होता है? अगर आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको इसका सही मतलब बताएंगे।
समय का अंदाजा
घड़ी का आविष्कार होने से पहले लोग सूर्य को देखकर समय का अंदाजा लगाते थे। वहीं, रात के वक्त चांद और सितारों का सहारा लेकर समय का पता लगाया जाता था।
'o'clock' का इस्तेमाल
घड़ी के आविष्कार के बाद अंग्रेजी में समय बताने के लिए 'o'clock' का इस्तेमाल किया जाने लगा। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर ये 'o'clock' का क्या मतलब होता है?
ऑफ द क्लॉक
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए आज हम आपको इसका सही मतलब बताते हैं। दरअसल, अंग्रेजी में 'o'clock' का मतलब 'ऑफ द क्लॉक' (Of the clock) होता है।
घड़ी का आविष्कार
जब घड़ी का आविष्कार हुआ था तब लोग समय बताने के लिए '3 ऑफ द क्लॉक' प्रारूप का इस्तेमाल करते थे। ऐसा इसलिए किया जाता था, जिससे घड़ी के समय को धूपघड़ी से अलग बताया जा सके।
समय के साथ बदलाव
हालांकि, समय के साथ इस वाक्यांश को छोटा करके '3 o'clock' कर दिया गया, जिसमें 'ऑफ द' केवल 'o' बन गया।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited