कितने साल तक होती है NSG और SPG कमांडो की ड्यूटी, मिलती है इतनी सैलरी
NSG And SPG Commando Retirement Age: भारत की सबसे ताकतवर सुरक्षा एजेंसियों की बात की जाए तो एनएसजी और एसपीजी कमांडो का नाम सबसे पहले (SPG Commando Retirement Age) आता है। एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एक ऐसा संगठन है जो आतंकवाद से मुकाबला करता है। जबकि एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि एनएसजी और एसपीजी कमांडो की ड्यूटी कितने साल तक होती है। यहां आप एनएसजी और एसपीजी कमांडो की रिटायरमेंट एज सैलरी जान सकते हैं।
एनएसजी और एसपीजी का फुलफॉर्म
एनएसजी का फुलफॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard) होता है। जबकि SPG का फुलफॉर्म (Special Protection Group) होता है।
एनएसजी और एसपीजी कमांडो रिटायरमेंट एज
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एनएसजी और एसपीजी की ड्यूटी कितने साल तक होती है और इन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
कितने साल तक होती है एनएसजी कमांडो की ड्यूटी
एनएसजी कमांडो को 5 साल तक अपनी सेवा देने की अनुमति होती है। ट्रेनिंग के बाद इन्हें 3 साल की अवधि के लिए चुना जाता है। हालांकि बाद में 2 वर्ष की सेवा बढ़ाया जा सकता है।
कितने साल तक होती है एसपीजी कमांडो की ड्यूटी
वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) कमांडो 6 साल तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसके बाद इन्हें अपना डिपार्टमेंट में वापसी करनी होती है।
कैसे बनते हैं एनएसजी और एसपीजी कमांडो
एनएसजी कमांडो की भर्ती सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस से डेप्यूटेशन के आधार पर की जाती है। जबकि एसपीजी कमांडो की नियुक्ति पैरामिलिट्री और राज्य पुलिस से डेप्युटेशन से होती है।
एनएसजी कमांडो की सैलरी
बता दें एनएसजी और एसपीजी कमांडो के सैलरी की बात करें तो एनएसजी कमांडो को रैंक वाइज अलग अलग सैलरी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनएसजी कमांडो के महानिदेसक को प्रतिमाह 20000-300000 रुपये मिलती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
एसपीजी कमांडो की सैलरी
एसपीजी कमांडो के सैलरी की बात करें तो यहां भी पदानुसार अलग अलग सैलरी निर्धारित होती है। साथ ही तमाम तरह का भत्ता व सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं।
पाकिस्तान को मिला नया अफरीदी, पहले ही मैच में मचा दिया तहलका
शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39, बताया अपनी पढ़ाई का तरीका
बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, कोहली रह जाएंगे मीलों पीछे
गौहर खान की नई कार देखी या नहीं, उन्हीं के जितनी है खूबसूरत
किडनी फेलियर के खतरे की घंटी हैं शरीर में दिख रहे ये लक्षण, जल्दी पहचान से बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited