चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत कितनी है? ​

चांद पर जीवन संभव है या नहीं इस पर सालों से रिसर्च जारी है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कि चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसी कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं।

चांद पर जमीन
01 / 05

चांद पर जमीन

चांद पर जीवन संभव है या नहीं इस पर सालों से रिसर्च जारी है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कि चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसी कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं।

चंद्रमा के अलग अलग हिस्से
02 / 05

चंद्रमा के अलग अलग हिस्से

द लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर चांद पर जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया दी गई है, जो कि काफी सरल है। इस वेबसाइट पर चंद्रमा को लेक ऑफ ड्रीम्स और सी ऑफ रेन्स जैसे अलग अलग हिस्सों में बांटा गया है।

सबसे ज्यादा कीमत
03 / 05

सबसे ज्यादा कीमत

लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर दिए गए चंद्रमा के 15 अलग हिस्सों की कीमत भी अलग अलग है। बता दें कि चंद्रमा पर अन्य हिस्सों के मुकाबले सी ऑफ रेन्स हिस्से की कीमत सबसे ज्यादा है।

चांद पर जमीन की कीमत
04 / 05

चांद पर जमीन की कीमत

चंद्रमा पर सी ऑफ रेन्स के एक एकड़ जमीन की कीमत 142.50 डॉलर यानी 12324.13 रुपये है। वहीं, सी ऑफ वेपर पर एक एकड़ जमीन की कीमत 18.95 डॉलर यानी 1638.89 रुपये है।

एक देश का एकाधिकार
05 / 05

एक देश का एकाधिकार

Outer Space Treaty 1967 के अनुसार, चांद पर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है और इस पर करीब 110 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। धरती से बाहर ब्रह्मांड पर पूरी मानव जाति का हक है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited