चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत कितनी है? ​

चांद पर जीवन संभव है या नहीं इस पर सालों से रिसर्च जारी है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कि चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसी कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं।

01 / 05
Share

चांद पर जमीन

चांद पर जीवन संभव है या नहीं इस पर सालों से रिसर्च जारी है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कि चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसी कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं।

02 / 05
Share

चंद्रमा के अलग अलग हिस्से

द लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर चांद पर जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया दी गई है, जो कि काफी सरल है। इस वेबसाइट पर चंद्रमा को लेक ऑफ ड्रीम्स और सी ऑफ रेन्स जैसे अलग अलग हिस्सों में बांटा गया है।

03 / 05
Share

सबसे ज्यादा कीमत

लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर दिए गए चंद्रमा के 15 अलग हिस्सों की कीमत भी अलग अलग है। बता दें कि चंद्रमा पर अन्य हिस्सों के मुकाबले सी ऑफ रेन्स हिस्से की कीमत सबसे ज्यादा है।

04 / 05
Share

चांद पर जमीन की कीमत

चंद्रमा पर सी ऑफ रेन्स के एक एकड़ जमीन की कीमत 142.50 डॉलर यानी 12324.13 रुपये है। वहीं, सी ऑफ वेपर पर एक एकड़ जमीन की कीमत 18.95 डॉलर यानी 1638.89 रुपये है।

05 / 05
Share

एक देश का एकाधिकार

Outer Space Treaty 1967 के अनुसार, चांद पर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है और इस पर करीब 110 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। धरती से बाहर ब्रह्मांड पर पूरी मानव जाति का हक है।