कितनी होती है ट्रेन में टिकट चेक करने वाले की सैलरी, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये

Train TTE Salary, Facilities: रेलवे में लोको पायलट के बाद टीटीई की नौकरी सबसे लोकप्रिय (Railway Ticket Collector Salary) होती है। रेलवे भर्ती बोर्ड आए दिन टीटीई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर (Train TTE Salary) करता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि रेलवे में टिकट चेक करने वाले की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि रेलवे में टीटी की सैलरी कितनी होती है और फ्रेशर को कितने रुपये मिलते हैं तो यहां आप जान सकते हैं।

रेलवे में टीटीई
01 / 05

रेलवे में टीटीई

टीटीई का फुलफॉर्म ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर होता है। टीटीई का काम टिकट चेक करने का होता है। रेलवे में टीटीई के अलावा टीसी का भी पद होता है, जो रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर करता है।

कितनी होती है टीटीई की सैलरी
02 / 05

कितनी होती है टीटीई की सैलरी

ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि ट्रेन में टिकट चेक करने वाले की सैलरी कितनी होती है। यहां फ्रेशर को कितने रुपये मिलते हैं।

मिलते हैं इतने रुपये
03 / 05

मिलते हैं इतने रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे में टीटीई की सैलरी 9400 से 35000 रुपये होती है। यहां अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ता जाता है।

मिलती हैं ये सुविधाएं
04 / 05

मिलती हैं ये सुविधाएं

इसके अलावा रेलवे में टीटीई को 1900 रुपये ग्रेड पे, डीए, एचआरए व अन्य अलाउंस भी मिलता है। साथ ही टीटीई व उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होती है।

रेलवे में टीटीई की एज और क्वालिफिकेशन
05 / 05

रेलवे में टीटीई की एज और क्वालिफिकेशन

टीटीई के क्वालिफिकेशन व एज लिमिट की बात करें तो यहां अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाती है। यहां उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited