कितनी होती है भारतीय वायुसेना में अग्निवीर की सैलरी? कटकर हाथ में आता है इतना

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनकर जाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है। इस समय वैकेंसी आई हुई है, जिन पर आवेदन चल रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर कैसे बन सकते हैं? क्या मिलती सैलरी व दूसरी सुविधाएं, तो यह लेख जरूर पढ़ें।

01 / 05
Share

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका

भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती निकली है, जिस पर केवल ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

02 / 05
Share

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए वेबसाइट

अग्निवीर वायु के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त तक agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। LINK

03 / 05
Share

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए उम्र

Join Indian Air Force Agniveer Vayu के लिए केवल वे पुरुष उम्मीदवार योग्य हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।

04 / 05
Share

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के लिए शैक्षणिक योग्यता

Join Indian Air Force Agniveer Vayu के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हाइट 152 सेमी, और छाती में 5 सेमी का फैलाव होना चाहिए। अप्लाई के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। यह रहा LINK

05 / 05
Share

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर की सैलरी

चुने गए अग्निवीरों को पहले साल हर महीने 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी। इसमें 9,000 रुपये Corpus Fund के तौर पर कटेगा। ऐसे में Agniveer Salary Cash in Hand 21,000 रुपए होगी।दूसरे साल में 33,000/सैलरी होगी, Agniveer Salary Cash in Hand 23,100 रुपये होगी।तीसरे साल 36,500 रुपये सैलरी होगी, Agniveer Salary Cash in Hand 25,550/ रुपये होगी।चौथे साल में 40,000 सैलरी मिलेगी, Agniveer Salary Cash in Hand 28,000 रुपये होगी।​