कैसे बन सकते हैं दिल्ली में होमगार्ड, कितनी होती है सैलरी व क्या मिलता है भत्ता, जानें सब कुछ

Delhi Home Guard Recruitment 2024 इस समय चर्चा में है, क्योंकि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 10285 पदों को भरा जा रहा है। हालांकि योग्य आवेदकों की भर्ती 3 साल के लिए की जाएगी, जिसे बाद में दो साल के और बढ़ाया जा सकता है। यह भर्ती अभी चल रही है, अगर आप भी आगे इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जानें दिल्ली में होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी, क्या मांगी जाती है शैक्षणिक योग्यता? कौन कर सकता है आवेदन व स​​ब कुछ

दिल्ली होमगार्ड की वैकेंसी
01 / 05

दिल्ली होमगार्ड की वैकेंसी

Delhi Home Guard Vacancy 2024 के लिए 10285 पदों पर विज्ञापन निकाला गया। इच्छुक उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये आवेदन फीस देनी थी। Delhi Home Guard Recruitment 2024 के लिए 20 साल से 45 वर्ष तक के उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था। उम्र के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जाता है।

दिल्ली होमगार्ड के लिए योग्यता
02 / 05

दिल्ली होमगार्ड के लिए योग्यता

दिल्ली में होम गार्ड बनने के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 10+2 पास होना जरूरी है। खास बात यह है कि इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पुरुषों की हाइट 165 सेमी मांगी जाती है, जबकि महिलाओं की 152 सेमी. होनी चाहिए।

दिल्ली होमगार्ड के लिए आयु सीमा
03 / 05

दिल्ली होमगार्ड के लिए आयु सीमा

शारीरिक दक्षता परीक्षण की बात करें तो 30 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार को 6 मिनट में 1600 ​मीटर, 30 से 40 वर्ष के उम्मीदवार ​को 7 मिनट में 1600 मीटर और 40 से 45 तक के उम्मीदवार को 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

दिल्ली होमगार्ड के लिए शारीरिक फिटनेस
04 / 05

दिल्ली होमगार्ड के लिए शारीरिक फिटनेस

इसी तरह 30 वर्ष तक के महिला उम्मीदवार को 8 मिनट में 1600 ​मीटर, 30 से 40 वर्ष के उम्मीदवार ​को 9 मिनट में 1600 मीटर और 40 से 45 तक के उम्मीदवार को 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

दिल्ली होमगार्ड की सैलरी
05 / 05

दिल्ली होमगार्ड की सैलरी

Delhi Home Guard Notification 2024 में सैलरी की बात नहीं की गई है, लेकिन आमतौर पर इस पद के लिए 25000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसके अलावा चुने गए होम गार्ड को 5,000 रुपये का वार्षिक ड्रेस भत्ता भी मिलता है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited