कैसे बनते हैं Income Tax Officer, जानें रेड मारने वालों की खुद कितनी होती है सैलरी
भारत सरकार हर साल कई पदों पर भर्तियां जारी करती है। इनमें एक पद ऐसा है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करता है, वो पद है इनकम टैक्स ऑफिसर का। टैक्स की वसूली के लिए इनकम टैक्स ऑफिसर का चयन होता है। लेकिन इनका काम भ्रष्टाचार में लिप्त अपराधियों या बैंक का पैसा हड़पने वालों के खिलाफ रेड मारना भी होता है। आइए जानते हैं कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं और इस पद पर सैलरी कितनी होती है।

क्या होता है Income Tax Officer?
आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) आयकर विभाग में एक प्राधिकरण पद है। ये अधिकारी व्यक्तियों और व्यवसायों की सटीक आय निर्धारित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय दस्तावेजों, परिसंपत्तियों और देनदारियों का आकलन करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही उनकी जिम्मेदारी होती है कि सभी अपनी संबंधित आय पर सही कर का भुगतान करें।

कैसे बनें आयकर अधिकारी?
आयकर अधिकारी वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग का हिस्सा होते हैं। आयकर अधिकारी (ITO) बनने का दो तरीका होता है। इसमें कैंडिडेट्स को दो परीक्षाएं पास करनी होगी। पहली परीक्षा SSC CGL है और दूसरी परीक्षा UPSC सिविल सर्विस की है।

SSC CGL और UPSC
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित होती है। इसमें अच्छे रैंक से सफल होने पर आयकर विभाग में पोस्टिंग मिलती है। इसके अलावा UPSC Civil Service क्रैक करके IRS अधिकारी बन सकते हैं।

कौन-कौन से पद?
वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग में नौकरी मिलने के बाद आयकर अधिकारी को आगे बताए पोस्ट मिल सकते हैं। इसमें कर निरीक्षक, सहायक आयकर आयुक्त, आयकर उपायुक्त, संयुक्त आयकर आयुक्त, आयकर आयुक्त, अतिरिक्त आयकर आयुक्त और आबकारी निरीक्षक के पद पर नौकरी करने का मौका मिलता है।

कितनी होती है सैलरी?
CGL या UPSC परीक्षा पास करने के बाद अलग-अलग पद मिलते हैं। इसमें आयकर निरीक्षक का औसत वेतन 44,900 रुपये से शुरू होता है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को लेवल 7 के मुताबिक 39,900-1,26,600/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

5 दशक बाद पूर्वोत्तर के इस एयरपोर्ट को एक्टिवेट करना जा रहा भारत? बांग्लादेश की बढ़ेगी बेचैनी

GHKKPM 7 Maha Twist: नील को केस से भटकाने की कोशिश करेंगे जीतू काका, रिद्धी की खातिर कानून को ताक पर रखेगी सवि

ये है आलिया भट्ट का पसंदीदा ब्लाउज डिजाइन, आज इस फैशन की वजह भी जान लें, बिना गहनों के भी मिलता है खूबसूरत लुक

RBSE 10th Result 2025 Topper: तीन विषयों में 100 में से 100, दो विषयों में 99 अंक लाकर पूजा भादू ने किया कमाल

ये भूरे रंग की दाल खाते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, बनाने में है इतनी आसान.. स्वाद भी एक नंबर

दीपिका कक्कर को हुआ स्टेज-2 का कैंसर, डॉक्टर से जानें क्या है Liver Cancer और कैसे करें इलाज?

जब अपना पसंदीदा अचार ना देख भड़क गए थे फिराक गोरखपुरी, पत्नी को वापस भेज दिया था मायके

GHKKPM: भाविका शर्मा की वापसी के बाद भी TRP में बैठा शो का भट्टा, अब कैंची चलाने के लिए तैयार है चैनल?

Aaj ka Rashifal (30-May-2025): आज इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें कैसा रहेगा आपके दिन का हाल

JoSAA Counselling 2025 Schedule: जारी हो गया JoSAA काउंसलिंग का शिड्यूल, josaa.nic.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited