रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल को कितनी मिल सकती है सैलरी? TA, DA सब जोड़कर यहां से करें चेक

RPF Constable Salary Per Month: RPF (रेलवे सुरक्षा बल) में कांस्टेबल बनना चाहता हैं तो जानें कितनी मिलती है सैलरी? बता दें, हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कांस्टेबल की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसके बाद से RPF Constable Salary को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया। आइये जानते हैं RPF Constable Salary Kitni Hoti Hai

01 / 05
Share

RPF Constable Salary 2024

हर साल विभिन्न विभागों में कांस्टेबल की नौकरियां आती हैं, जैसे स्टेट पुलिस में कांस्टेबल, केंद्र शासित प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल, सीआरपीएफ में कांस्टेबल, एसएससी जीडी कांस्टेबल आदि। उसी तरह भारत के सबसे बड़े विभाग यानी रेलवे में भी कांस्टेबल की नौकरी आती है।

02 / 05
Share

RPF Constable Salary Per Month

रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में कांस्टेबल की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, अब जल्द ही कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा और फिर शारीरिक परीक्षण आयोजित करेगा। चलिए जानते हैं RPF Constable Salary Per Month

03 / 05
Share

RPF Constable Salary in Hindi

RPF Constable Salary 2024 की बात करें तो विज्ञप्ति के अनुसार, Initial Pay 21700 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इसे आप बेसिक पे नाम से भी जानते हैं।

04 / 05
Share

RPF Constable Salary Per Month in Hindi

अब ध्यान दीजिए बेसिक सैलरी के अलावा आप डीए, एचआरए, टीपीटीए, टीए, मेडिकल अलाउंसेस, Messing Allowance, राशन मनी और ग्रॉस सैलरी भी दिया जाता है।

05 / 05
Share

RPF Constable Salary Kitni Hoti Hai

अब सब कुछ जोड़जाड़ कर एक कांस्टेबल को 47000 रुपये तक मिलेंगे, लेकिन इसमें से NPS और Insurance कटेगा, तब भी आपके हाथ में 45 हजार के आसपास आ सकता है।