कितनी होती है Z+ सिक्योरिटी की सैलरी, मिलते हैं इतने रुपये
Z Plus Security Salary In India: जेड प्लस सिक्योरिटी का नाम तो आपन सभी ने सुना होगा। भारत में Z+ सिक्योरिटी सर्वोच्च सुरक्षा मानी (Z+ Security Salary) जाती है। यह देश में कुछ ही लोगों को दी जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि Z+ सिक्योरिटी की सैलरी कितनी (Z+ Security Salary Per Month) होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि जेड प्लस सिक्योरिटी को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं तो यहां जान सकते हैं।
सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी
जेड प्लस सिक्योरिटी सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी होती है। सुरक्षा कवर पाने वाले व्यक्ति के साथ कोई परिंदा भी बिना इजाजत के पर नहीं मार सकता है।
कितनी होती है Z+ सिक्योरिटी की सैलरी
ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि Z+ सिक्योरिटी की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि Z प्लस सिक्योरिटी को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं तो यहां जान सकते हैं।
कुल इतने सुरक्षाकर्मी
जेड प्लस सिक्योरिटी में कुल 55 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें एनएसजी कमांडो व सीआरपीएफ के 10 जवान होते हैं। इसमें शामिल कमांडो मार्सल आर्ट जैसी कला से ट्रेन होते हैं।
कैसे होता है एनएसजी कमांडो का सेलेक्शन
बता दें NSG कमांडो भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एक स्पेशल फोर्स यूनिट है। एनएसजी कमांडो की भर्ती डायरेक्ट नहीं की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी भारतीय पुलिस बल या सशस्त्र बल में ऑफिसर के रूप में तीन साल तक कार्यरत होना चाहिए।
कितनी होती है NSG कमांडो की सैलरी
वहीं एनएसजी कमांडी की सैलरी की बात करें दो यहां पदानुसार अलग अलग वेतन निर्घाति होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महानिदेशक को प्रतिमाह 2,00,000- 3,00,000 रुपये, डिप्टी इंस्पेक्टर को 1,25,000 - 1,35,000 प्रतिमाह मिलता है।
प्रेगनेंसी की शुरुआत में शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 बदलाव, न्यू मैरिड कपल्स के लिए बड़े काम की है ये जानकारी
अभिषेक संग छुट्टी मनाकर महल जैसे ससुराल लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर पहने ऐसे कपड़े की बेटी आराध्या भी देखती रह गईं, मां-बेटी के आगे पापा फ्लेट
Mahakumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार है NCR का पहला गेमिंग जोन, देख लें तस्वीरें
Vicky-katrina Pics: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच पति विक्की कौशल संग नजर आईं कैटरीना कैफ, फैंस ने कहा-'नजर ना लगे'
भारत और ऑस्ट्रेलिया का रोमांचक मुकाबला देखने सिडनी में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited