कितनी होती है Z+ सिक्योरिटी की सैलरी, मिलते हैं इतने रुपये

Z Plus Security Salary In India: जेड प्लस सिक्योरिटी का नाम तो आपन सभी ने सुना होगा। भारत में Z+ सिक्योरिटी सर्वोच्च सुरक्षा मानी (Z+ Security Salary) जाती है। यह देश में कुछ ही लोगों को दी जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि Z+ सिक्योरिटी की सैलरी कितनी (Z+ Security Salary Per Month) होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि जेड प्लस सिक्योरिटी को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं तो यहां जान सकते हैं।

01 / 05
Share

सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी

जेड प्लस सिक्योरिटी सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी होती है। सुरक्षा कवर पाने वाले व्यक्ति के साथ कोई परिंदा भी बिना इजाजत के पर नहीं मार सकता है।

02 / 05
Share

कितनी होती है Z+ सिक्योरिटी की सैलरी

ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि Z+ सिक्योरिटी की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि Z प्लस सिक्योरिटी को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं तो यहां जान सकते हैं।

03 / 05
Share

कुल इतने सुरक्षाकर्मी

जेड प्लस सिक्योरिटी में कुल 55 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें एनएसजी कमांडो व सीआरपीएफ के 10 जवान होते हैं। इसमें शामिल कमांडो मार्सल आर्ट जैसी कला से ट्रेन होते हैं।

04 / 05
Share

कैसे होता है एनएसजी कमांडो का सेलेक्शन

बता दें NSG कमांडो भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एक स्पेशल फोर्स यूनिट है। एनएसजी कमांडो की भर्ती डायरेक्ट नहीं की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी भारतीय पुलिस बल या सशस्त्र बल में ऑफिसर के रूप में तीन साल तक कार्यरत होना चाहिए।

05 / 05
Share

कितनी होती है NSG कमांडो की सैलरी

वहीं एनएसजी कमांडी की सैलरी की बात करें दो यहां पदानुसार अलग अलग वेतन निर्घाति होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महानिदेशक को प्रतिमाह 2,00,000- 3,00,000 रुपये, डिप्टी इंस्पेक्टर को 1,25,000 - 1,35,000 प्रतिमाह मिलता है।