कितनी होती है ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर की सैलरी, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

Railway Loco Pilot Salary, Facilities: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। कॉमर्स मिनिस्ट्री इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक भारत में रोजाना 22593 ट्रेन (Railway Loco Pilot Salary) चलती है। रेलवे भर्ती बोर्ड हर साल लाखों की संख्या में विभिन्न पदों पर भर्ती (Railway Loco Pilot Salary Pe Month) करता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर यानी लाकोपायलट की सैलरी कितनी होती है और क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होता है। यहां आप जान सकते हैं।

01 / 05
Share

​लोको पायलट

बता दें ट्रेन चलाने वाले को लोको पायलट कहा जाता है। औसतन एक ट्रेन में करीब 10000 यात्री सफर करते हैं और इनकी जिम्मेदारी लोको पायलट के कंधों पर होती है।

02 / 05
Share

डायरेक्ट नहीं होती भर्ती

आपको शायद ही पता होगा कि लोको पायलट के पदों पर डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती है। इसके लिए पहले असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती होती है। कड़ी ट्रेनिंग के बाद लोको पायलट के तौर पर ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी दी जाती है।

03 / 05
Share

कितनी होती है लोको पायलट की सैलरी

रिपोर्ट्स की मानें तो असिस्टेंट लोको पायलट को प्रतिमाह 25 से 35 हजार रुपये दिए जाते हैं। जबकि अनुभवी लोको पायलट की सैलरी 50000 से 10000 रुपये के बीच होती है। यह एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है। इसके अलावा इन्हें भत्ता, अलाउंस व तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।

04 / 05
Share

​लोको पायलट के लिए क्वालिफिकेशन

लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए व विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना भी अनिवार्य है।

05 / 05
Share

​तीन चरणों में सेलेक्शन

रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन तीन चरणों में करता है। सीबीटी परीक्षा क्वालीफाई करने वालों के लिए सेकेंड लेवल की परीक्षा होती है। इसके बाद कंप्यूटर आधारिट टेस्ट क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।