रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब

What is tp and tg in railway gk expert not know

ट्रेन में सफर किया होगा
01 / 05

ट्रेन में सफर किया होगा

आपने भी रेलवे में जरूर सफर किया होगा। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं।

रेलवे ट्रैक के किनारे TP या TG क्यों लिखा होता है
02 / 05

रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G क्यों लिखा होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G क्यों लिखा होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

क्या होता है इसका फुलफॉर्म
03 / 05

क्या होता है इसका फुलफॉर्म

बता दें T/ का फुलफॉर्म Termination Of Speeds Restriction For Goods होता है। जबकि T/P का फुलफॉर्म Termination Of Speeds Restriction For Passenger होता है।

ट्रेन के ड्राइवर के लिए
04 / 05

ट्रेन के ड्राइवर के लिए

यह बोर्ड ट्रेन के ड्राइवर को दिखाने के लिए होता है, जिससे ड्राइवर को यह पता चल सके की गति की सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन को तेजी से दौड़ा सकते हैं।

क्या होता  TG का मतलब
05 / 05

क्या होता T/G का मतलब

वहीं T/G के जरिए मालगाड़ी के लोको पायलट को संकेत दिया जाता है। यह मालगाड़ी के ड्राइवर को संकेत देता है कि उनके लिए भी ट्रेन के गति की सीमा समाप्त हो चुकी है। अब वह स्पीड में ट्रेन दौड़ा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited