रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब

What Is TP And TG In Railway: जब भी दुनिया में सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क की बात होती है तो भारतीय रेलवे का नाम जरूरत आता है। भारत में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन संचालित की जाती हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G क्यों लिखा होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

01 / 05
Share

ट्रेन में सफर किया होगा

आपने भी रेलवे में जरूर सफर किया होगा। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं।

02 / 05
Share

रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G क्यों लिखा होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G क्यों लिखा होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

क्या होता है इसका फुलफॉर्म

बता दें T/ का फुलफॉर्म Termination Of Speeds Restriction For Goods होता है। जबकि T/P का फुलफॉर्म Termination Of Speeds Restriction For Passenger होता है।

04 / 05
Share

ट्रेन के ड्राइवर के लिए

यह बोर्ड ट्रेन के ड्राइवर को दिखाने के लिए होता है, जिससे ड्राइवर को यह पता चल सके की गति की सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन को तेजी से दौड़ा सकते हैं।

05 / 05
Share

क्या होता T/G का मतलब

वहीं T/G के जरिए मालगाड़ी के लोको पायलट को संकेत दिया जाता है। यह मालगाड़ी के ड्राइवर को संकेत देता है कि उनके लिए भी ट्रेन के गति की सीमा समाप्त हो चुकी है। अब वह स्पीड में ट्रेन दौड़ा सकते हैं।