पढ़ते समय आती है नींद तो गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, मिलेगी सफलता

अगर आपको भी पढ़ते समय नींद आती है तो फिजिक्स वाला की इन बातों को गांठ बांध लें। हाल ही में उन्होंने अपनी एक क्लास की में इसका जिक्र किया है। फिजिक्स वाला अक्सर अपनी मोटिवेशनल वीडियोज व क्लास की क्लिप को लेकर चर्चा में रहते हैं।

01 / 05
Share

पढ़ते समय आती है नींद

यदि आप भी जैसे ही पढ़ने बैठते हैं पलक झपकना शुरू हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

02 / 05
Share

फिजिक्स वाला ने बताया

हाल ही में फिजिक्स वाला यानी अलख पांडे ने अपनी एक क्लास में इसका जिक्र किया है।

03 / 05
Share

गांठ बांध लें ये बात

उन्होंने कहा कि सक्सेजफुल आप बनेंगे, कहानी आपकी चल रही है। अपनी पिक्चर के हीरो आप हैं। ऐसे में स्टंट आपको करना होगा।

04 / 05
Share

पढ़ाई पर करें कंसंट्रेट

ऐसे में यदि आप पुरी तरह पढ़ाई पर ही कंसंट्रेट करेंगे तो आपको कभी पढ़ते समय नींद नहीं आएगी।

05 / 05
Share

फिजिक्स वाला का पूरा नाम

बता दें फिजिक्स वाला का पूरा नाम अलख पांडे है। अलख अक्सर अपने मोटिवेशनल वीडियोज व क्लास के क्लिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। स्टूडेंट्स ना केवल उनकी बात ध्यान से सुनते हैं बल्कि इसे फॉलो भी करते हैं।