दिल्ली मुंबई नहीं इस शहर में भारत का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर, 20000 छात्र एक साथ दे सकते हैं परीक्षा

भारत में किसी भी बड़ी वैकेंसी या प्रतियोगिता परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं। NEET, JEE, IBPS, UPSC और CAT जैसी परीक्षाओं के आयोजन के लिए देशभर में हजारों एग्जाम सेंटर बनाए जाते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि देश का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर कहां है? आइए जानते हैं 20000 छात्रों की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र किस शहर में है।

देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र
01 / 05

देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र

भारत का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र दिल्ली या मुंबई में नहीं बल्कि बिहार में है। बिहार की राजधानी पटना में देश का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बनाया गया है। इसका नाम "बापू परीक्षा परिसर" है।

बिहार में बना रिकॉर्ड
02 / 05

बिहार में बना रिकॉर्ड

शिक्षा के क्षेत्र में अहम कदम बढ़ाते हुए बिहार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। बिहार की राजाधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सबसे बड़े एग्जाम सेंटर का उद्घाटन हाल ही में किया है।

हाईटेक सुविधाओं से लैस
03 / 05

हाईटेक सुविधाओं से लैस

बिहार की राजधानी पटना में बना यह एग्जाम सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। इसमें कंप्यूटर लैब भी बनाए गए हैं।

बहुमंजिला इमारत
04 / 05

बहुमंजिला इमारत

पटना में बने बापू परीक्षा परिसर में एक साथ 20000 स्टूडेंट्स परीक्षा दे सकेंगे। करीब छह एकड़ में फैला यह परीक्षा केंद्र पांच मंजिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली से पांचवीं मंजिल तक जाकर परीक्षा हॉल एवं विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया।

261 करोड़
05 / 05

261 करोड़

सीएम नीतीश ने बताया कि यह परीक्षा केंद्र 261.11 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है। पांच मंजिला इमारत को ए और बी दो ब्लॉकों में बांटा गया है। यहां 20 हजार से 25 हजार विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited