किस इंजीनियरिंग ब्रांच में है सबसे ज्यादा स्कोप, शुरुआत में कितनी मिल सकती है सैलरी

भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना इंजीनियर बनना है, लेकिन जब इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की बात आती है तो कई लोग ये सवाल सर्च करने लगते हैं कि किस इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे ज्यादा स्कोप है? शुरुआत में कितनी सैलरी मिल सकती है? इंटरनेट आधारित सोर्सेज से पता चला है कि किस इंजीनियरिंग ब्रांच में जाने से आपका करियर कभी नहीं डूबेगा।
ये बहुत बड़ा सवाल है क्योंकि आप बीटेक के लिए अपने करियर के चार साल लगाने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सबसे ज्यादा स्कोप वाले ब्रांच के बारे में पता होना चा​​हिए।

01 / 06
Share

किस इंजीनियरिंग ब्रांच में है सबसे ज्यादा स्कोप

सबसे पहले बता दें, आज लगभग इंजीनियरिंग में 40 से ज्यादा ब्रांच हैं, वो बात अलग है कि हार्ड कोर ब्रांच कुछेक ही है। ऐसे में सही ब्रांच का चुनाव आपको सफल करियर और जीवन दे सकता है। हार्ड कोर ब्रांच के उदाहरण की बात करें तो civil, electrical, mechanical, computer science इत्यादि सब हार्ड कोर शाखाएं हैं।

02 / 06
Share

सबसे ज्यादा डिमांड

पिछले कुछ समय में देखें तो पाएंगे कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीट्स फुल हो जाती है। यही नहीं, बीटेक कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीट इसी ब्रांच के लिए रिजर्व की जाती है। अगर कोई छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नहीं जा पाता तब वो दूसरे ब्रांच का चुनाव करता है।

03 / 06
Share

सबसे ज्यादा एडमिशन

आजकल के सिनेरियो के अनुसार, लोग सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं, जब उन्हें सीट्स नहीं मिलती तब वे दूसरा ब्रांच चुनते हैं।

04 / 06
Share

सबसे ज्यादा कटऑफ

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सबसे ज्यादा डिमांड के चलते सबसे ज्यादा कटऑफ भी इसी ब्रांच का जाता है। ऐसे में अगर आप इस कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग लेने की सोच रहे हैं, तो एंट्रेंस टेस्ट में टॉप लेवल का प्रदर्शन करना होगा।

05 / 06
Share

सबसे ज्यादा कॉलेज प्लेसमेंट

आपको लग रहा होगा कि लोग क्यों कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की ओर भाग रहे हैं, तो डाटा बताते हैं कि कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को मौका दिया जाता है।

06 / 06
Share

सबसे ज्यादा पैकेज

एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की शुरुआत 5 से 7 लाख से हो सकती है, मिड लेवल पर 10 से 15और सीनियर लेवल पर 20 से 30 लाख रुपये सलाना कमाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, एक डेडीकेटड छात्र हर ब्रांच व क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकता है।