किस इंजीनियरिंग ब्रांच में है सबसे ज्यादा स्कोप, शुरुआत में कितनी मिल सकती है सैलरी
भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना इंजीनियर बनना है, लेकिन जब इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की बात आती है तो कई लोग ये सवाल सर्च करने लगते हैं कि किस इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे ज्यादा स्कोप है? शुरुआत में कितनी सैलरी मिल सकती है? इंटरनेट आधारित सोर्सेज से पता चला है कि किस इंजीनियरिंग ब्रांच में जाने से आपका करियर कभी नहीं डूबेगा।
ये बहुत बड़ा सवाल है क्योंकि आप बीटेक के लिए अपने करियर के चार साल लगाने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सबसे ज्यादा स्कोप वाले ब्रांच के बारे में पता होना चाहिए।
किस इंजीनियरिंग ब्रांच में है सबसे ज्यादा स्कोप
सबसे पहले बता दें, आज लगभग इंजीनियरिंग में 40 से ज्यादा ब्रांच हैं, वो बात अलग है कि हार्ड कोर ब्रांच कुछेक ही है। ऐसे में सही ब्रांच का चुनाव आपको सफल करियर और जीवन दे सकता है। हार्ड कोर ब्रांच के उदाहरण की बात करें तो civil, electrical, mechanical, computer science इत्यादि सब हार्ड कोर शाखाएं हैं।
सबसे ज्यादा डिमांड
पिछले कुछ समय में देखें तो पाएंगे कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीट्स फुल हो जाती है। यही नहीं, बीटेक कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीट इसी ब्रांच के लिए रिजर्व की जाती है। अगर कोई छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नहीं जा पाता तब वो दूसरे ब्रांच का चुनाव करता है।
सबसे ज्यादा एडमिशन
आजकल के सिनेरियो के अनुसार, लोग सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं, जब उन्हें सीट्स नहीं मिलती तब वे दूसरा ब्रांच चुनते हैं।
सबसे ज्यादा कटऑफ
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सबसे ज्यादा डिमांड के चलते सबसे ज्यादा कटऑफ भी इसी ब्रांच का जाता है। ऐसे में अगर आप इस कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग लेने की सोच रहे हैं, तो एंट्रेंस टेस्ट में टॉप लेवल का प्रदर्शन करना होगा।
सबसे ज्यादा कॉलेज प्लेसमेंट
आपको लग रहा होगा कि लोग क्यों कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की ओर भाग रहे हैं, तो डाटा बताते हैं कि कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को मौका दिया जाता है।
सबसे ज्यादा पैकेज
एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की शुरुआत 5 से 7 लाख से हो सकती है, मिड लेवल पर 10 से 15और सीनियर लेवल पर 20 से 30 लाख रुपये सलाना कमाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, एक डेडीकेटड छात्र हर ब्रांच व क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकता है।
हाथों की कौन सी रेखाएं बनाती हैं लव मैरिज के योग
Nov 26, 2024
धनवान लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखते हैं ये खास चीजें, पैसों में होती है वृद्धि
विराट कोहली के दुश्मन को मिली सजा, नहीं दिखेंगे आईपीएल के नए सीजन में
वेट लॉस के लिए Rishabh Pant से सीखें ये 5 आदतें, कम मेहनत में तेजी से कम होगा बैली फैट, पिचकेगा ढोलक जैसा पेट
बॉलीवुड में पड़ा स्टाइल का अकाल? एक दो नहीं पांच-पांच हिरोइनों ने पहनें सेम सूट, कीमत इतनी कि सलवार बदलने का भी नहीं आया ख्याल
अमीरी और सफलता का मूलमंत्र हैं धीरूभाई अंबानी की ये बातें, घोलकर पी चुके हैं बिल और मस्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited