भारत का ये शहर है सीए की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, निकलते हैं सबसे ज्यादा CA

Which City Is Best For CA Coaching: चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। सीए बनने के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों की परीक्षा के दौर से गुजरना (Which Is Best For CA Preparation) होता है। ऐसे में अधिकतर छात्रों का सवाल रहता है कि सीए की कोचिंग के लिए कौन सा शहर सबसे बेस्ट है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि सीए बनने के लिए कौन सी सिटी बेस्ट है तो यहां जान लीजिए।

01 / 05
Share

चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी

सीए फाउंडेशन की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकेंड ग्रुप के लिए पात्र होते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी दो साल की आर्टिकलशिप के बाद फाइनल की परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं।

02 / 05
Share

सीए की तैयारी के लिए कौन सा शहर सबसे बेस्ट

ऐसे में अधिकतर स्टूडेंट्स का सवाल रहता है कि सीए की कोचिंग के लिए कौन सा शहर सबसे बेस्ट है। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

लक्ष्मी नगर

बता दें दिल्ली के लक्ष्मी नगर को सीए की कोचिंग का हब कहा जाता है। यहां आपको चार्टर्ड अकाउंट की तैयारी के लिए सभी ग्रुप की कोचिंग मिल जाएंगी।

04 / 05
Share

निर्माण विहार

इसके अलावा लक्ष्मी नगर मैट्रो स्टेशन से पहले निर्माण विहार में भी सीए की तमाम कोचिंग हैं। यहां भी आपको लगभग सभी ग्रुप के लिए एक से एक कोचिंग संस्थान मिल जाएंगे।

05 / 05
Share

पुणे, नागपुर

इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे और नागपुर शहरों को भी सीए की कोचिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां भी आपको सीए के तमाम कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे।