यूपी का ये शहर है IAS की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, कहा जाता है UPSC का गढ़
Which City Is best for IAS Coaching, Preparation: यूपीएससी की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में एस्पिरेंट्सट यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल (Which City Is best for UPSC Coaching) होते हैं। हालांकि सेलेक्श महज कुछ ही उम्मीदवारों का होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि IAS की तैयारी के लिए यूपी का कौन सा शहर सबसे (Which Is Best For IAS Coaching) बेस्ट है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए। बता दें इस यूपीएससी का गढ कहा जाता है।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा होती है। नहीं यहां चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
IAS की तैयारी के लिए कौन सा शहर बेस्ट
ऐसे में यदि आप भी यूपी में रहकर यूपीएससी के सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके मन में भी सवाल होगा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए यूपी का कौन सा शहर सबसे बेस्ट है।
इसे कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को यूपीएससी की गढ़ कहा जाता है। यहां दूसरे राज्यों, गांव व शहरों से आकर छात्र पीजी लेकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं। यहां आपको तमाम कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी मिल जाएगी।
हर गली में यूपीएससी की कोचिंग
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हजारों छात्र यूपीएससी की तैयारी करते हैं। यहां भी आपको लगभग हर गली में यूपीएससी के कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यहां दृष्टि व तमाम बड़े कोचिंग सेंटर हैं।
कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
वहीं अधिकतर छात्र प्रीलिम्स क्लीयर होने के बाद मेन्स की तैयारी के लिए दिल्ली आते हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर को यूपीएससी की कोचिंग का हब माना जाता है।
T20I में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर, पेसर्स में अर्शदीप टॉप पर
तिलक वर्मा तोड़ा पाकिस्तानी प्लेयर का 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
सैमसन के पिता ने लगाया धोनी-विराट और रोहित पर संगीन आरोप
विधायक की गाड़ी का काटा चालान तो भेजी गईं लंबी छुट्टी पर, जानें कौन हैं IPS इल्मा अफरोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited