SDM, DSP बनाता है यूपी का ये कॉलेज, निकले सबसे ज्यादा PCS टॉपर

यूपी पीसीएस 2024 की परीक्षा दिसंबर महीने में होने वाली है। लाखों की संख्या में परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है। यूपी का एक कॉलेज ऐसा भी है जहां से सबसे ज्यादा पीसीएस टॉपर्स निकले हैं। कहते हैं इस कॉलेज का माहौल ऐसा है कि छात्र सिविल सर्विस के लिए अपने आप प्रेरित हो जाते हैं। आइए इस कॉलेज के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

यूपी पीसीएस परीक्षा 2024

यूपी पीसीएस 2024 परीक्षा की तारीखों में कई बार बदलाव किए गए हैं। इस साल यूपी पीसीएस परीक्षा पहले मार्च महीने में होने वाली थी जिसे अक्टूबर तक टाल दिया गया था। अब नई जानकारी के अनुसार, दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते में परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।

02 / 05
Share

यूपी का मशहूर कॉलेज

उत्तर प्रदेश का एक कॉलेज ऐसा भी है जहां से सबसे ज्यादा पीसीएस टॉपर्स निकले हैं। इस कॉलेज में कई पीसीएस अधिकार बतौर गेस्ट प्रोफेसर भी आते हैं। कहा जाता है इस कॉलेज का माहौल ऐसा है कि छात्रों का मन सिविल सर्विस में जाने का हो जाता है।

03 / 05
Share

कौन सा कॉलेज?

सबसे ज्यादा PCS टॉपर देने वाले इस कॉलेज का नाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़कर कई छात्रों ने यूपी पीसीएस परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक की है।

04 / 05
Share

यूपी पीसीएस की तैयारी

प्रयागराज में यूपी पीसीएस की तैयारी के लिए भारी संख्या में छात्र आते हैं। प्रयागराज में सिविल सर्विस की तैयारी के लिए कई बड़ी कोचिंग उपलब्ध है। दिल्ली के बाद प्रयागराज ही सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पसंद किया जाता है।

05 / 05
Share

अन्य कॉलेज भी बेस्ट

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU, DDU गोरखपुर, लखनऊ यूनिवर्सिटी और IIT कानपुर से भी PCS टॉपर निकलते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भी कई छात्र पीसीएस में टॉपर रहे हैं।