Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
उत्तर प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। Google और Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। ऐसे में यूपी के एक ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां गूगल जैसी कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर आते हैं।
कैंपस प्लेसमेंट
कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो यूपी के प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT Allahabad) का नाम सबसे ऊपर आता है।
Google और Microsoft में जॉब
MNNIT में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 71 लाख रुपये का देखा गया था। कॉलेज ब्रोशर के अनुसार यहां Google और Microsoft से जॉब ऑफर आए हैं।
1000 छात्रों को जॉब
एमएनएनआईटी, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद बीटेक के लिए देश के अच्छे काॅलेजों में से एक है। इस काॅलेज के 2024 प्लेसमेंट सीजन में 1000 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली।
हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज
प्लेसमेंट में 20 छात्रों को एक कंपनी की ओर से 63.7 लाख सालाना का पैकेज दिया गया। छात्र यहां से बीटेक कर सकते हैं। यहां बीटेक सीएस का औसत सीटीसी 27.95 रुपए एलपीए और अधिकतम ऑफर 63.7 एलपीए रहा।
बायोटेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट
बायोटेक्नोलॉजी ने 10.16 एलपीए की औसत सीटीसी हासिल की है। इस वर्ष अधिकतम सीटीसी 19.63 एलपीए दर्ज की गई। वहीं संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग में 10.77 एलपीए की औसत सीटीसी रही, जो अधिकतम 28.89 एलपीए तक पहुंची।
गेहूं छोड़ जया किशोरी ने खाई इस काले आटे की रोटी, जानें कैसे तय किया फैट से फिट का सफर
बाबा वेंगा की चेतावनी, 2025 में होगा दुनिया का सर्वनाश, हर जगह दिखेगी तबाही
महाभारत की सबसे सुंदर महिला, जिन पर भगवान कृष्ण भी थे मोहित
Brain Test: फूफाजी वाला दिमाग ही 690 ढूंढ पाएगा, क्या आपमें है खोजने का दम
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited