Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। Google और Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। ऐसे में यूपी के एक ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां गूगल जैसी कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर आते हैं।

01 / 05
Share

कैंपस प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो यूपी के प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT Allahabad) का नाम सबसे ऊपर आता है।

02 / 05
Share

Google और Microsoft में जॉब

MNNIT में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 71 लाख रुपये का देखा गया था। कॉलेज ब्रोशर के अनुसार यहां Google और Microsoft से जॉब ऑफर आए हैं।

03 / 05
Share

1000 छात्रों को जॉब

एमएनएनआईटी, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद बीटेक के लिए देश के अच्छे काॅलेजों में से एक है। इस काॅलेज के 2024 प्लेसमेंट सीजन में 1000 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली।

04 / 05
Share

हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज

प्लेसमेंट में 20 छात्रों को एक कंपनी की ओर से 63.7 लाख सालाना का पैकेज दिया गया। छात्र यहां से बीटेक कर सकते हैं। यहां बीटेक सीएस का औसत सीटीसी 27.95 रुपए एलपीए और अधिकतम ऑफर 63.7 एलपीए रहा।

05 / 05
Share

बायोटेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट

बायोटेक्नोलॉजी ने 10.16 एलपीए की औसत सीटीसी हासिल की है। इस वर्ष अधिकतम सीटीसी 19.63 एलपीए दर्ज की गई। वहीं संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग में 10.77 एलपीए की औसत सीटीसी रही, जो अधिकतम 28.89 एलपीए तक पहुंची।