भारत के इस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा एयरफोर्स के ऑफिसर्स, कहते हैं वायुसेना का गढ़

Which Collge Is Best For Joining Air Force: अधिकतर युवाओं का सपना भारतीय वायुसेना में नौकरी का होता है। इसके लिए अभ्यर्थी 10वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर (Which School Is Best For Air Force) देते हैं। इंडियन एयरफोर्स में नौकरी के कई विकल्प होते हैं। यदि आप 12वीं के बाद इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो एनडीए की परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। ऐसे में यहां हम आपको भारत के एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां से सबसे ज्यादा एयरफोर्स में ऑफिसर्स निकलते हैं। बता दें इसे वायुसेना का गढ़ भी कहा जाता है।

किस कॉलेज से सबसे ज्यादा एयरफोर्स के ऑफिसर्स निकलते हैं
01 / 05

किस कॉलेज से सबसे ज्यादा एयरफोर्स के ऑफिसर्स निकलते हैं

इंडियन एयरफोर्स आए दिन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस कॉलेज से सबसे ज्यादा एयरफोर्स के ऑफिसर्स निकलते हैं।

कहा जाता है वायुसेना का गढ़
02 / 05

कहा जाता है वायुसेना का गढ़

बता दें यहां हम कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (CAW) की बात कर रहे हैं। इस कॉलेज की स्थापना 1 जुलई 1959 को हुई थी। इसे इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसर्स का गढ़ कहा जाजाता है।

कब हुई थी स्थापना
03 / 05

कब हुई थी स्थापना

सीएडब्ल्यू की स्थापना भारत के राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद स्कूल ऑफ लैंड एंड एयर वारफेयर (School Of Land And Air Warfare) के रूप में हुई थी।

कैसे मिलता है एडमिशन
04 / 05

कैसे मिलता है एडमिशन

कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (CAW) में सीडीएसई (CDSE), एनसीसी (NCC) और एएफसीएटी (AFCAT) के जरिए एडमिशन होता है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी यहां दाखिले के लिए पात्र माने जाते हैं।

ऑफिसर्स को करता है तैयार
05 / 05

ऑफिसर्स को करता है तैयार

यह संस्थान वायुसेना में ऑफिसर्स को तैयार करता है। यहां उम्मीदवारों को टेक्निकल स्किल्स और लीडरशिप कैपेबिलिटी में निपुण बनाया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited