ना Google, ना Microsoft, इस कंपनी ने IIM में MBA स्टूडेंट्स को दिए सबसे ज्यादा जॉब ऑफर

देश के नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) में प्लेसमेंट सेशन जारी है। IIM अमहदाबाद का नाम Google और Microsoft जैसी टॉप कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट कराने के लिए मशहूर है। हालांकि, हाल की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी से ज्यादा एक मल्टी नेशनल कंपनी ने जॉब ऑफर दिए हैं। आइए प्लेसमेंट पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

IIM अहमदाबाद

IIM अहमदाबाद अपने कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है। इस कॉलेज में प्लेसमेंट सेशन में कई मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा लेती हैं। पिछले साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, IIM अहमदाबाद में 389 छात्रों को प्लेसमेंट सेशन में जॉब मिली है।

02 / 05
Share

NIRF Ranking 2024

देश के नंबर 1 एमबीए कॉलेज की बात करें तो IIM अहमदाबाद का नाम सबसे ऊपर आता है। NIRF Ranking 2024 के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद को टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में रैंक 1 प्राप्त है।

03 / 05
Share

समर प्लेसमेंट

आईआईएम अहमदाबाद ने 2026 की पीजीपी क्लास के लिए समर प्लेसमेंट के तीसरे क्लस्टर का आयोजन किया। लगभग 60 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें मल्टी नेशनल कंपनी टीसीएस 9 ऑफर के साथ टॉप कंपनी रही।

04 / 05
Share

इन कंपनियों से ऑफर

एंटरप्राइज टेक में माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, स्प्रिंकलर, सेल्सफोर्स और इनोवेप्टिव जैसी कंपनियां शामिल थीं। दूसरी ओर कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में ओला जैसी कंपनियां शामिल थीं। टीसीएस, प्रैक्टस और ब्लैक ब्रिक्स प्रमुख कंसल्टिंग में आगे रहे। कोर मैन्युफैक्चरिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर में सुजुकी जापान, सेंट गोबेन और टाटा स्टील जैसी कम्पनियों तथा फोर्ब्स मार्शल, थिसेनक्रुप, इटालिका ग्रैनिटो भी जॉब ऑफर दे चुकी है।

05 / 05
Share

विदेश में जॉब

IIM अहमदाबाद के कई छात्रों को विदेशी कंपनियों में जॉब मिली है। पिछले साल आईआईएम अहमदाबाद में हाईएस्ट कैंपस प्लेसमेंट 1.46 करोड़ का देखा गया था।