​दुनिया का इकलौता ऐसा देश, जिसकी एक या दो नहीं बल्कि तीन राजधानी

​Country with Three Capitals: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान की बेहद जरूरत होती है। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए हैं, देखना होगा कि आप इस सवाल का सही जवाब बता पाते हैं या नहीं।

01 / 05
Share

​​सामान्य ज्ञान का सवाल​

​किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान की बेहद जरूरत होती है। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए हैं, देखना होगा कि आप इस सवाल का सही जवाब बता पाते हैं या नहीं।​और पढ़ें

02 / 05
Share

​​देश की राजधानी​

​दुनिया में कुल 195 देश हैं और लगभग सभी की अपनी एक या दो राजधानी है। वहीं, दुनिया का एक ऐसा अनोखा देश भी है, जिसकी एक या दो नहीं बल्कि तीन राजधानी है। क्या आप इस तीन राजधानी वाल देश के नाम बता सकते हैं?​और पढ़ें

03 / 05
Share

​​यूपीएससी का सवाल​

​इस तरह के सवाल यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, पुलिस और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अगर नहीं पता तो आज हम आपको इस तीन राजधानी वाले देश का नाम बताएंगे।​और पढ़ें

04 / 05
Share

​​दक्षिण अफ्रीका​

दुनिया का इकलौता तीन राजधानियां वाला देश कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका है।दक्षिण अफ्रीका की तीन राजधानियां प्रिटोरिया, केप टाउन और ब्लोमफोन्टेन हैं।​और पढ़ें

05 / 05
Share

​​नोट कर लें नाम​

​प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी है। इसमें राष्ट्रपति से लेकर मंत्रिमंडल तक सरकार का पूरा कार्यकारी पैनल मौजूद है। वहीं, केप टाउन देश की विधायी राजधानी और ब्लोमफोन्टेन न्यायिक राजधानी है।​और पढ़ें