वो देश जहां इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, करोड़ों का पैकेज

Google और Microsoft जैसी टॉप मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। यही वजह है कि भारी संख्या में भारतीय छात्र विदेश का रूख करते हैं। विदेश जाकर नौकरी करने का सोच रहे छात्रों को ये जान लेना चाहिए कि किस देश में इंजीनियर्स की सैलरी सबसे ज्यादा होती है। इस देश में कई कंपनियां तो करोड़ों के पैकेज पर इंजीनियर्स को हायर करती है।

01 / 06
Share

इंजीनियर की डिमांड

आज के समय में हर सेक्टर में इंजीनियर की डिमांड है। हॉस्पिटैलिटी से लेकर आईटी सेक्टर तक इंजीनियरिंग की हायरिंग काफी हाई सैलरी पर करते हैं। ऐसे में 5 देश के नाम जानते हैं जहां इंजीनियर्स की सैलरी सबसे ज्यादा होती है।

02 / 06
Share

सिंगापुर हायर टेक्नोलॉजी का हब

सिंगापुर को हायर टेक्नोलॉजी का हब कहा जाता है। यह एशिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। यहां मोबाइल, लैपटॉप से लेकर एयरोप्लेन तक के पार्टिकल्स मैन्युफैक्चर होते हैं। ऐसे में यह देश अपने यहां इंजीनियर्स को करोड़ों के पैकेज पर जॉब देती है।

03 / 06
Share

कनाडा में इंजीनियर्स की डिमांड

इंजीनियरिंग के लिए कनाडा का नाम भी विश्वभर में मशहूर है। यहां टेक्नोलॉजी काफी डेवलप है। ऐसे में कनाडा इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को हाई सैलरी पर हायर करती है। यहां कंप्यूटर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर की डिमांड बहुत है।

04 / 06
Share

जर्मनी इंजीनियर्स के लिए बेस्ट

जर्मनी का नाम दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए मशहूर है। यहां कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। ऐसे में यह देश इंजीनियरिंग सेक्टर के लिए बेस्ट है। यहां इंजीनियर्स को हाई सैलरी पैकेज पर जॉब मिलती है।

05 / 06
Share

नॉर्वे में डिमांड ज्यादा

इंजीनियरिंग का गढ़ कहे जाने वाले नॉर्वे में इंजीनियर्स की डिमांड काफी ज्यादा है। यहां सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और पर्यावरण इंजीनियरों की नौकरी के बाजार में बहुत मांग है।

06 / 06
Share

अमेरिका में इंजीनियर की सैलरी

यूनाइटेड स्टेट को टेक्नोलॉजी और साइंस के मामले में पूरे विश्व में सबसे आगे देखा जाता है। यही वजह है कि वो यहां दुनियाभर के छात्र हायर स्टडी के लिए आना चाहते हैं। वहीं, दुनिया की टॉप कंपनियां यहां काम करती हैं। अमेरिका में इंजीनियर की सैलरी सबसे ज्यादा होती है।