बिहार के इस जिले से निकले हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है UPSC की फैक्ट्री

Which District Gives Most IAS: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से (Which State Gives Most IAS) एक है। हर साल लाखों की संख्या में एस्पिरेंट्स यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि सेलेक्शन महज कुछ ही उम्मीदवारों का (Most IAS From Which State) होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार का ऐसा कौन सा जिला है जहां सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकलते हैं। बता दें इसे यूपीएससी की फैक्ट्री कहा जाता है।

01 / 05
Share

बिहार के किस जिले से निकले सबसे ज्यादा IAS

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकलते हैं। वहीं बिहार इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार के किस जिले से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकले हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

02 / 05
Share

तमाम प्रशासनिक अधिकारी

बता दें यहां हम बिहार के सहरसा जिले की बात कर रहे हैं। कहते हैं कि आप देश के किसी कोने में चले जाएं यहां आपको रिक्शा चालक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मिल जाएंगे।

03 / 05
Share

कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री

कहा जाता है कि बिहार जिले के बनगांव को आईएएस आईपीएस का गांव कहा जाता है। इसे लोग यूपीएससी की फैक्ट्री भी कहते हैं।

04 / 05
Share

दर्जों लोग क्वालीफाई कर चुके हैं यूपीएससी

गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव में अब तक करीब दर्जनों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा यहां आपको डॉक्टर, इंजीनियर और सीओ के तमाम घर मिल जाएंगे।

05 / 05
Share

ये गांव भी यूपीएससी के लिए फेमस

इसके अलावा चैनपुर, महिषी, पर्री, मोहनपुर, मुराजपुर समेत तमाम गांव हैं जहां से आईएएस आईपीएस निकलते हैं।