बिहार के इस जिले से निकले हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है UPSC की फैक्ट्री
Which District Gives Most IAS: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से (Which State Gives Most IAS) एक है। हर साल लाखों की संख्या में एस्पिरेंट्स यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि सेलेक्शन महज कुछ ही उम्मीदवारों का (Most IAS From Which State) होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार का ऐसा कौन सा जिला है जहां सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकलते हैं। बता दें इसे यूपीएससी की फैक्ट्री कहा जाता है।
बिहार के किस जिले से निकले सबसे ज्यादा IAS
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकलते हैं। वहीं बिहार इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार के किस जिले से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकले हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
तमाम प्रशासनिक अधिकारी
बता दें यहां हम बिहार के सहरसा जिले की बात कर रहे हैं। कहते हैं कि आप देश के किसी कोने में चले जाएं यहां आपको रिक्शा चालक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मिल जाएंगे।
कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री
कहा जाता है कि बिहार जिले के बनगांव को आईएएस आईपीएस का गांव कहा जाता है। इसे लोग यूपीएससी की फैक्ट्री भी कहते हैं।
दर्जों लोग क्वालीफाई कर चुके हैं यूपीएससी
गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव में अब तक करीब दर्जनों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा यहां आपको डॉक्टर, इंजीनियर और सीओ के तमाम घर मिल जाएंगे।
ये गांव भी यूपीएससी के लिए फेमस
इसके अलावा चैनपुर, महिषी, पर्री, मोहनपुर, मुराजपुर समेत तमाम गांव हैं जहां से आईएएस आईपीएस निकलते हैं।
किस महीने में उगाएं कौन सी सब्जी, देखें जनवरी से लेकर दिसंबर तक की लिस्ट
उसने हासिल क्या किया है, हार के बाद गंभीर के इस पुराने बयान पर बरस पड़े फैंस
गौरी खान की कोख से नहीं जन्मे हैं अबराम खान, शाहरुख खान ने तीसरी बात पिता बनने के लिए उठाया था ये कदम
Anupamaa 7 MAHA Twist: परिवार के आगे आध्या के लिए प्यार कबूलेगा प्रेम, माही की खातिर अपने खून को करेगी बेघर
Dhanshree Verma Divorce Memes:अभी हुआ भी नहीं धनश्री और चहल का तलाक, पहले ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स का बाढ़, हंसा-हंसाकर कर देंगे पेटदर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited