होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भारत का अनोखा जिला, जिसके नाम में नहीं लगती कोई मात्रा

Which District Name Has Does Not Matra: भारत एक विविधतापूर्ण देश है, यह अपनी सांस्कृतिक विरासत, समृद्ध इतिहास और अनूठी परंपराओं के लिए (Aisa Kaun sa jila hai jime matra nahi lagti) जाता है। देशभर में कुल 792 जिले हैं, जिसमें राज्यों में कुल 752 जिले और केंद्र शासित प्रदेशों में 45 जिले शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का ऐसा कौन सा जिला है जिसमें मात्रा नहीं लगती है। अपने आपको जीके का धुरंधर बताने वाले भी इस जिले का नाम नहीं जानते हैं।

ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में मात्रा नहीं लगती ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में मात्रा नहीं लगती
01 / 05
Share

ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में मात्रा नहीं लगती

भारत के प्रत्येक राज्य, जिले व शहर की अपनी अलग संस्कृति विरासत, इतिहास और महत्व है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा जिला है जिसमें कोई मात्रा नहीं लगती है। अपने आपको जनरल नॉलेज में महारथी बताने वाले भी इस जिले का नाम नहीं बता पाए हैं।

इस जिले के नाम में नहीं कोई मात्रा इस जिले के नाम में नहीं कोई मात्रा
02 / 05
Share

इस जिले के नाम में नहीं कोई मात्रा

बता दें यहां हम राजस्थान के अलवर और ओडिशा के कटक जिले की बात कर रहे हैं। यह बिना किसी हिंदी की मात्रा के सामान्य रूप से लिखा जाता है।

03 / 05
Share

जयपुर से इतनी दूर

अलवर जिला अरावली पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर बसे इस जिले में कुल 9 उपखंड और 12 तहसील हैं।

04 / 05
Share

ऐतिहासिक किले के लिए मशहूर

यह जिला अपने ऐतिहासिक किले के लिए भी जाना जाता है। अलवर का यह किला बाला किला के नाम से मशहूर है। इसका निर्माण परमार राजपूतों द्वारा करवाया गया था।

05 / 05
Share

अलवर का प्राचीन नाम

अलवर का प्राचीन नाम मत्यस्यनगर, अरवलपुर, उल्वर, शालवापुर, सलवाल, हलवार रहा है। कहा जाता है कि महाभारत काल में इसे मत्यस्य नगर के नाम से जाना जाता रहा है।