इंजीनियरिंग की ये ब्रांच दिलवा देंगी विदेश में नौकरी, लाखों में होगी सैलरी

विदेश की टॉप कंपनियों जैसे Google, Microsoft में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन सही ब्रांच चुनने में होता है। ऐसे में एक इंजीनियरिंग का ब्रांच ऐसा भी है जो सबसे ज्यादा विदेश में नौकरी पाने का मौका देती है। आइए जानते हैं इंजीनियरिंग के किस ब्रांच से विदेश में नौकरी पाने का मौका मिलता है।

01 / 07
Share

इंजीनियरिंग का ब्रांच

इंजीनियरिंग के कई ब्रांच होते हैं। जॉब मार्केट में इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच की डिमांड लगभग एक जैसी है। IT Sector से लेकर हॉस्पिटैलिटी और एग्रीकल्चर में भी इंजीनियर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है।और पढ़ें

02 / 07
Share

कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट

देश के लगभग सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट सेशन का आयोजन होता है। कैंपस प्लेसमेंट में मल्टी नेशनल कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं। BTech Students को विदेशी कंपनियों में प्लेसमेंट कराने वाले टॉप ब्रांच के नाम आगे देख सकते हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

BTech Computer Science

इंजीनियरिंग छात्रों में सबसे ज्यादा क्रेज कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के लिए होता है। पिछले कुछ सालों में BTech CSE की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। Google, Infosys और Microsoft जैसी कंपनियां बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्रों को लाखों के पैकेज पर हायर करती हैं।और पढ़ें

04 / 07
Share

BTech ECE में शानदार प्लेसमेंट

विदेशी कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट के मामले में बीटेक कंप्यूटर साइंस को टक्कर देने वाला ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग है। NIT कुरुक्षेत्र के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो BTech ECE के छात्रों को BTech CSE से बेहतर जॉब ऑफर हुए हैं। और पढ़ें

05 / 07
Share

कैमिकल इंजीनियरिंग

विदेश में नौकरी की बात की जाए तो कैमिकल इंजीनियरिंग (BTech Chemical Engineering) काफी डिमांड में रहता है। फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर में कैमिकल इंजीनियरिंग को आसानी से लाखों के पैकेज पर जॉब ऑफर होता है।और पढ़ें

06 / 07
Share

BTech Data Science

डिजिटल के विस्तार के साथ डेटा साइंटिस्ट की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी है। वेब डेवलपमेंट से लेकर डेटा एनालिस्ट को लाखों के पैकेज पर जॉब ऑफर होते हैं। ऐसे में BTech डेटा साइंस एक बेहतरीन इंजीनियरिंग ब्रांच है। देश के टॉप IITs, NITs और IIITs में यह कोर्स कराया जाता है।और पढ़ें

07 / 07
Share

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग को सबसे कठिन ब्रांच माना जाता है। बहुत कम छात्र इस कोर्स को चुनते हैं लेकिन इस कोर्स को करने के बाद लाखों के पैकेज पर नौकरी पाना बेहद आसान है। BTech Aerospace Engineering के बाद ज्यादातर मल्टी नेशनल कंपनियों में ही जॉब पाने का मौका होता है।और पढ़ें