BTech छात्रों को मिली 64 लाख की जॉब, IITs आगे निकला ये कॉलेज
इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज का चुनाव सबसे ज्यादा जरूरी है। बेस्ट कॉलेज जानने के लिए तीन बातें मुख्य होती हैं। पहला कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, दूसरा कॉलेज में कोर्स की फीस और तीसरा कॉलेज का इंटर्नशिप रिकॉर्ड। ऐसा ही एक कॉलेज है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से बेहतर हो गया है। आइए इस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानते हैं।
MNIT जयपुर
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां का प्लेसमेंट पिछले सेशन में कई आईआईटी से बेहतर देखा गया है।
सभी कोर्स मौजूद
जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद है। यहां यूजी और पीजी में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच हैं। खास बात ये हैं कि हर ब्रांच में प्लेसमेंट के लिए जॉब ऑफर्स आते हैं।
मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट
एमएनआईटी जयपुर में प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं। कई कंपनियां तो ऐसी थीं, जो पहली बार भर्ती करने आई थीं।
हाईएस्ट प्लेसमेंट
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया है। यह प्लेसमेंट बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में देखा गया था।
Infosys और Wipro में प्लेसमेंट
एमएनआईटी जयपुर में TCS, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखे गए हैं। यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट देखने को मिला है।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited