BTech छात्रों को मिली 64 लाख की जॉब, IITs आगे निकला ये कॉलेज

इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज का चुनाव सबसे ज्यादा जरूरी है। बेस्ट कॉलेज जानने के लिए तीन बातें मुख्य होती हैं। पहला कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, दूसरा कॉलेज में कोर्स की फीस और तीसरा कॉलेज का इंटर्नशिप रिकॉर्ड। ऐसा ही एक कॉलेज है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से बेहतर हो गया है। आइए इस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानते हैं।

01 / 05
Share

MNIT जयपुर

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां का प्लेसमेंट पिछले सेशन में कई आईआईटी से बेहतर देखा गया है।

02 / 05
Share

सभी कोर्स मौजूद

जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद है। यहां यूजी और पीजी में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच हैं। खास बात ये हैं कि हर ब्रांच में प्लेसमेंट के लिए जॉब ऑफर्स आते हैं।

03 / 05
Share

मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट

एमएनआईटी जयपुर में प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं। कई कंपनियां तो ऐसी थीं, जो पहली बार भर्ती करने आई थीं।

04 / 05
Share

हाईएस्ट प्लेसमेंट

मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया है। यह प्लेसमेंट बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में देखा गया था।

05 / 05
Share

Infosys और Wipro में प्लेसमेंट

एमएनआईटी जयपुर में TCS, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखे गए हैं। यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट देखने को मिला है।